कवर्धा: लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए लोग लगातार आगे आ रहे हैं. इसी बीच कवर्धा के पंडरिया में कुछ युवक मिलकर जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रहे हैं. युवाओं ने हेल्पिंग हैंड्स नाम से एक ग्रुप बनाया है, साथ ही अपना नंबर भी शेयर किया है, ताकि इस पर कोई भी जरूरतमंद फोन कर सके. वहीं इस ग्रुप से कई मददगार जुड़ रहे हैं.
![To help needy youths of Pandaria formed Helping Hands Group](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-01-helping-hands-foto-cg10015_01042020115431_0104f_1585722271_217.jpg)
![To help needy youths of Pandaria formed Helping Hands Group](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-01-helping-hands-foto-cg10015_01042020115431_0104f_1585722271_419.jpg)
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिससे सभी तरह के कामकाज बंद हो गए हैं. इसका सबसे ज्यादा असर गरीब तबके के लोगों पर पड़ रहा है. काम बंद हो जाने के कारण रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गई है. ऐसे में हेल्पिंग हैंड्स जैसे ग्रुप इन जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं.
![To help needy youths of Pandaria formed Helping Hands Group](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-01-helping-hands-foto-cg10015_01042020115431_0104f_1585722271_483.jpg)
![To help needy youths of Pandaria formed Helping Hands Group](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-01-helping-hands-foto-cg10015_01042020115431_0104f_1585722271_793.jpg)
युवाओं ने मदद के लिए कुछ सदस्यों का नंबर दिया है, जिस पर कोई भी जरूरमंद फोन कर सकता है.
- मोहन राजपूत - 8889690390
- यशपाल छाबड़ा - 9893104096
- आशीष जैन - 7869505151
- अनुराग सिंह - 9926144819
- सूरज पांडेय - 7974291898
- अजित मक्कड़ - 9713163394
- नितेन्द्र चंद्राकर - 9589576868
- मनीष शर्मा - 9630078420
- अतुल बरगाह - 9893883527
- राजु जैन -9685193311
- रितेश सिंह - 9893977705
- टिक्कू जैन - 9589785690
- रामकुमार टंडन - 9109689217
- केशरी नंदन तिवारी - 9893764699पंडरिया के युवक गरीबों तक पहुंचा रहे हैं राशनपंडरिया के युवक गरीबों तक पहुंचा रहे हैं राशनपंडरिया के युवक गरीबों तक पहुंचा रहे हैं राशन