कवर्धा: फॉरेस्ट एरिया में लगे बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफॉर्मर को चोरी कर बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसे बेचने ले जा जाते वक्स तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
बिजली के जानकार की ली मदद
गुरुवार शाम पोंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के तीन बदमाश युवक एक गाड़ी में ट्रांसफॉर्मर लेकर कवर्धा की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों की गाड़ी रोककर तलाशी ली. जिसमें एक ट्रांसफार्मर के साथ कई तरह के बिजली के सामान मिले.
कांकेरः CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात
पूछताछ के दौरान पता चला कि वनांचल क्षेत्र मे लगे बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर को चोरी करके लाया गया है और वे इसे बेचने ले जा रहे थे. ट्रांसफार्मर चोरी के लिए उन्होंने बिजली के जानकार का सहारा लिया था. उनकी मदद से खंभे से ट्रांसफार्मर चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.