ETV Bharat / state

बाबा बनकर लोगों को ठगने वाला मुख्य आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार - kawrdha news

पुलिस ने ठगी की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को मध्य प्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले एक महीने से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी के साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी.

Thugs accused arrested from Madhya Pradesh
पांच आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:56 PM IST

कवर्धा: जिले की चिल्फी पुलिस ने ठगी के मुख्य आरोपी बाबा उर्फ विजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. पांच आरोपियों ने मिलकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठग लिए. इस वारदात में पहले ही चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पांचवां मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसे पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


3 दिसंबर को चिल्फी में बाबा बनकर पांच आरोपियों ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक युवक से जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गए थे. पीड़ित ने चिल्फी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. चिल्फी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक टीम बनाई और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने रितु साहू, प्रभु गोस्वामी, कन्हैया मरावी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

पढ़ें : जशपुर: आगे-आगे चोर पीछे-पीछे पुलिस और वीडियो हो गया वायरल

मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

मुख्य आरोपी बाबा उर्फ विजय गोस्वामी के पास ठगे गए जेवरात और नकद थे. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में मध्यप्रदेश गई. लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद ठगी का मास्टरमाइंड विजय गोस्वामी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को मध्यप्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से ठगे गए जेवरात और नकद बरामद कर लिए गए.

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

चिल्फी थाना टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि घटना 3 दिसंबर 2020 की है. पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि गांव में एक बाबा और उसके चार सहयोगी आए थे, जिन्होंने रकम दोगुना करने का झांसा देकर उससे ढाई लाख रुपए के सोने के जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. ठगी के चार आरोपियों को पहले ही कवर्धा के पोंडी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन घटना के मास्टरमाइंड बाबा उर्फ विजय गोस्वामी को मध्यप्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार किया गया.

कवर्धा: जिले की चिल्फी पुलिस ने ठगी के मुख्य आरोपी बाबा उर्फ विजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. पांच आरोपियों ने मिलकर रकम दोगुना करने का झांसा देकर ढाई लाख रुपए ठग लिए. इस वारदात में पहले ही चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पांचवां मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसे पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


3 दिसंबर को चिल्फी में बाबा बनकर पांच आरोपियों ने रकम दोगुना करने का झांसा देकर एक युवक से जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गए थे. पीड़ित ने चिल्फी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. चिल्फी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक टीम बनाई और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने रितु साहू, प्रभु गोस्वामी, कन्हैया मरावी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

पढ़ें : जशपुर: आगे-आगे चोर पीछे-पीछे पुलिस और वीडियो हो गया वायरल

मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

मुख्य आरोपी बाबा उर्फ विजय गोस्वामी के पास ठगे गए जेवरात और नकद थे. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में मध्यप्रदेश गई. लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद ठगी का मास्टरमाइंड विजय गोस्वामी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को मध्यप्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से ठगे गए जेवरात और नकद बरामद कर लिए गए.

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

चिल्फी थाना टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि घटना 3 दिसंबर 2020 की है. पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि गांव में एक बाबा और उसके चार सहयोगी आए थे, जिन्होंने रकम दोगुना करने का झांसा देकर उससे ढाई लाख रुपए के सोने के जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. ठगी के चार आरोपियों को पहले ही कवर्धा के पोंडी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन घटना के मास्टरमाइंड बाबा उर्फ विजय गोस्वामी को मध्यप्रदेश के सिवनी से गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.