कवर्धा: कवर्धा में तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर से 5 युवक बुरी तरह घायल हो गए. एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. दरअसल, ये सभी युवक भोरमदेव महोत्सव कार्यक्रम देखने जाने जा रहे थे. उसी दौरान ये दुर्घटना हुई.
ये है पूरा मामला:पूरा मामला कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र का है. यहां भोरमदेव महोत्सव कार्यक्रम देखने जा रहे युवकों की दो बाइक आमने-सामने आपस में टकरा गई, जिसमें 5 युवक घायल हो गए. वहीं, एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि एक बाइक पर सवार तीन युवक कटगो गांव के रहने वाले हैं. घायलों का नाम होरी नेताम, रोशन और नरेंद्र है. वहीं, दूसरी वाहन में सवार दो युवक जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनका पहचान अब तक नहीं हो पायी है. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस वाहन तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवकों को कवर्धा जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में शौचालय निर्माण राशि न देने मामला : नंदेली के पूर्व सरपंच ने सीएम दौरा के दिन आत्मदाह की दी चेतावनी
भोरमदेव महोत्सव कार्यक्रम के दौरान हर वर्ष तेज रफ्तार वाहन के चलते दुर्घटना होती है. दुर्घटनाओं को रोकने को पुलिस और प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर सूचना बोर्ड एवं स्टॉपर लगाकर लोगों को वाहन धीरे चलाने के लिए जागरूक किया जाता है. बावजूद लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.