कवर्धा: भोरमदेव अभयारण्य में बाघ की मौत के मामले में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर बाघ की मौत समान्य लग रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री बुधवार को कवर्धा के दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री कांग्रेस कार्यालय में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए, साथ ही कार्यकर्ताओं से उन्होंने चर्चा की है. इसी दौरान उन्होंने बाघ की मौत के मामले में अपनी बात रखी है.
कार्यकर्ताओं के निवास पर जाकर की मुलाकात
मंत्री मोहम्मद अकबर कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने उनके घर भी पहुंचे. ग्राम बघर्रा और उसलापुर में पीड़ित परिवार को चेक वितरण किया. कांग्रेस कार्यकर्ता के घर शोक कार्यक्रम में भी शमिल हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्होंने दिवाली की बधाई भी दी. जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक में किसानों की सुतिया पाठ जलाशय से नहर विस्तार की मांग को लेकर लगातार किए जा रहे प्रदर्शन पर बैठकर विचार कर मास्टर प्लान बनाने और जल्द समस्या के निराकरण करने की बात भी कही है.