कवर्धा: आउटडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिभागी खिलाड़ी पहुंचे. कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और मंत्री अनिला भेड़िया ने किया. स्पर्धा में खिलाड़ियों के रहने, खाने और आवागमन के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है.
पांच खेलों का होगा आयोजन
बता दें कि इस साल जिले में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पांच खेलों का आयोजन होगा, जिसमें वालीबॉल, हैंडबाल, बैडमिंटन, रब्बी, जुडो में मेजबानी का अवसर मिला है. गुरुवार की दोपहर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ.
मंत्री ने की हौसला अफजाई
शुभारंभ के दौरान खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी. मंत्री मोहम्मद अकबर खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौसला अफजाई की और खेल प्रतिभा का जौहर दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
पढ़ें- यहां के लोग वर्षों से झेल रहे थे सूखे की मार, इंद्रदेव की मेहरबानी से फूट पड़ी धार
मैदान में लगेगी लाइट
इसके साथ ही खिलाड़ी रात में भी मैदान में प्रैक्टिस कर सकें, इसके लिए मैदान में लाइट लगाने की घोषणा की. इस मौके पर जिले के कलेक्टर, अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे. इस दौरान खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की.