कवर्धा: पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक सराहनीय पहल की गई है. वनांचल क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहें हैं. शलभ कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारियों को गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात करने और युवा वर्ग से दोस्ती करने के निर्देश दिए हैं. इस कड़ी में पुलिस की टीम ग्रामीण और वनांचल क्षेत्र के बच्चों को विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण दे रही है.
पढ़ें: कवर्धा: पुलिस की नेक पहल, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई में कर रही मदद
खिलाड़ियों को दिए खास टिप्स
एसपी ने प्रतिभागियों को बताया कि किसी भी प्रतियोगिता में सिर्फ जीतना ही महत्व नहीं रखता. प्रतियोगिता में भाग लेने से खिलाड़ी की क्षमता का पता लगता है. किसी भी खिलाड़ी को अपनी क्षमता को निरंतर बढ़ाना चाहिए तभी वह सफल हो सकता है. उन्होंने कहा कि सफलता नहीं मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए. आपको अगला मौका मिलेगा जिसका आपको भरपूर फायदा उठाते हुए सफलता प्राप्त करनी है.