कवर्धा : etv भारत के खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर पंडरिया तहसीलदार और पुलिस की टीम सोनपुर प्राथमिक शाला पहुंच कर स्कूल भवन मे पांच वर्षों से किए ग्रामीण द्वारा कब्जा को खाली कराया गया (sonpur primary School occupation free ) है.बच्चों को कक्षा संचालित करने के निर्देश दिए है.
![Etv भारत की खबर का असर,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-kwd-01-khabar-ka-asar-rtu-cg10015_29092022112652_2909f_1664431012_938.jpg)
दरअसल कुछ दिन पूर्व जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत सोनपुर गांव के प्राथमिक शाला के पालक और शाला विकास समिति के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि'' स्कूल भवन में पिछले पांच वर्षों से ग्रामीण का कब्जा है. पंडरिया एसडीएम तहसीलदार पुलिस थाना मेंं शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मामले को लेकर etv भारत ने खबर को प्रमुखता से चलाया. जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली और कलेक्टर के निर्देश पर पंडरिया तहसीलदार और पुलिस की सयुंक्त टीम सोनपुर प्राथमिक स्कूल पहुंची.जिसके बाद स्कूल भवन को कब्जा मुक्त कराया.
ये भी पढ़ें - विद्यार्थियों के लिए बने स्कूल भवन पर ग्रामीण का अवैध कब्जा
एसडीएम गहिरे ने बताया कि ''सोनपुर स्कूल भवन मे अवैध कब्जा का मामला आया था,प्रशासन और पुलिस की टीम बनाकर स्कूल पहुंची. जिसके बाद ग्रामीण द्वारा किए स्कूल भवन को कब्जा मुक्त कराया गया है. इसके बाद बच्चों को कक्षा संचालित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्षों से स्कूल भवन में हुए अवैध कब्जा खाली हो गया है. अब फिर से स्कूल भवन में कक्षा संचालित होने लगी है.''kawardha latest news