ETV Bharat / state

Kawardha News: ससुराल में संदिग्ध अवस्था में मिली दामाद की लाश, पत्नी को मनाने पहुंचा था उसके मायके - धुर सिंह बैगा की लाश

Son in law Dead Body कवर्धा जिले में पत्नी के मायके पहुंचे शख्स की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है.

Son in law dead body
दामाद की ससुराल में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 7:46 AM IST

कवर्धा: जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत तुरैयाबहरा गांव के एक परिवार के दामाद की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली. मृतक अपनी पत्नी को लेने मायके आया हुआ था. पत्नी उससे झगड़ा कर बच्चों को लेकर अपने मायके आ गई थी, जिसे मनाकर घर वापस ले जाने धुर सिंह बैगा अपने ससुराल आया था. लेकिन शनिवार देर शाम उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किन परिस्थितियों में मिली लाश: धुर सिंह बैगा की लाश चादर पर लेटी मिली. मृतक के गले में गमछा से फांसी का फंदा बंधा हुआ था. दूसरा भाग पेड़ पर बंधा हुआ था. इस तरह लाश देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए. मृतक के साला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है.

Bilaspur Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी युवक की हत्या
Dead Body Of Couple found: प्रेमी जोड़े की फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में दहशत
killer son in law : सास की हत्या करने वाले दामाद को आजीवन कारावास

क्यों आया था पत्नी के मायके: मृतक धुर सिंह बैगा पालक गांव का रहने वाला है. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी से लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके तुरैयाबहरा गांव आ गई थी. कुछ दिन बाद धुर सिंह अपनी पत्नी को मनाने और घर पालक गांव वापस ले जाने मंगलवार को तुरैयाबहरा आया. इस दौरान वो ससुराल में ही रहा. गुरुवार को अपने बड़े साला के घर रात में खाना खाने के बाद रात में सोने छोटे साला के घर चला गया. कमरे मे गर्मी लगने पर छत पर सोने चला गया. सुबह जब ससुराल वालों ने देखा तो धुर सिंह छत पर नहीं था. ससुराल वालों को लगा कि वह अपने गांव वापस चला गया होगा लेकिन शनिवार शाम उसकी लाश गांव के बाहर जंगल में मिली.

चिल्फी थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया की तुरैयाबहरा गांव में धुर सिंह बैगा की लाश फांसी पर लटकी हुई जमीन पर लेटी अवस्था में मिली. गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था हालांकि बॉडी पर चोट के निशान नहीं थे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा. पुलिस ने बताया कि पूछताछ की जा रहा है.

कवर्धा: जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत तुरैयाबहरा गांव के एक परिवार के दामाद की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली. मृतक अपनी पत्नी को लेने मायके आया हुआ था. पत्नी उससे झगड़ा कर बच्चों को लेकर अपने मायके आ गई थी, जिसे मनाकर घर वापस ले जाने धुर सिंह बैगा अपने ससुराल आया था. लेकिन शनिवार देर शाम उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किन परिस्थितियों में मिली लाश: धुर सिंह बैगा की लाश चादर पर लेटी मिली. मृतक के गले में गमछा से फांसी का फंदा बंधा हुआ था. दूसरा भाग पेड़ पर बंधा हुआ था. इस तरह लाश देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए. मृतक के साला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है.

Bilaspur Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी युवक की हत्या
Dead Body Of Couple found: प्रेमी जोड़े की फंदे से लटकी मिली लाश, इलाके में दहशत
killer son in law : सास की हत्या करने वाले दामाद को आजीवन कारावास

क्यों आया था पत्नी के मायके: मृतक धुर सिंह बैगा पालक गांव का रहने वाला है. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी से लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके तुरैयाबहरा गांव आ गई थी. कुछ दिन बाद धुर सिंह अपनी पत्नी को मनाने और घर पालक गांव वापस ले जाने मंगलवार को तुरैयाबहरा आया. इस दौरान वो ससुराल में ही रहा. गुरुवार को अपने बड़े साला के घर रात में खाना खाने के बाद रात में सोने छोटे साला के घर चला गया. कमरे मे गर्मी लगने पर छत पर सोने चला गया. सुबह जब ससुराल वालों ने देखा तो धुर सिंह छत पर नहीं था. ससुराल वालों को लगा कि वह अपने गांव वापस चला गया होगा लेकिन शनिवार शाम उसकी लाश गांव के बाहर जंगल में मिली.

चिल्फी थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया की तुरैयाबहरा गांव में धुर सिंह बैगा की लाश फांसी पर लटकी हुई जमीन पर लेटी अवस्था में मिली. गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था हालांकि बॉडी पर चोट के निशान नहीं थे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा. पुलिस ने बताया कि पूछताछ की जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.