कबीरधाम: पंडरिया शहर में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और शहरवासियों की फिर से मांग पर चौथी बार सैनिटाइज का कार्य किया गया. सुरक्षा और कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष राजीन सुजीत गायकवाड़ के निर्देश पर यह कार्य किया गया. इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की है.
शुक्रवार को सैनिटाइजर का कार्य पंडरिया के प्रमुख धर्म स्थलों जिसमें मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा सहित मेन मार्केट, मेन चौक-चौराहा, मेडिकल स्टोर्स, किराना दुकान को प्रमुखता से सैनिटाइज किया गया है. फिलहाल बड़े पुल, महामाया मंदिर, बेराशिन चौक, पुराना बस स्टेंड और गांधी चौक तक सैनिटाइज करने का काम हुआ है. शहर में सैनिटाइज करने का काम आगे भी जारी रहेगा. आगे क्रमशः गति से अन्य जगहों पर सैनिटाइज का काम किया जाएगा.
पढ़ें- कवर्धा: बढ़ते मरीजों को देखते हुए पंडरिया में कोविड-19 सेंटर शुरू करने की मांग
खुद को सुरक्षित रखने की अपील
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ ने कहा कि शहर में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की मांग पर चौथी बार पुनः सैनिटाइजर का काम किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम निरंतर अपने कर्तव्यों-जनहित के कार्यो में हर संभव काम करते रहने का प्रयास कर रहे है. उन्होंने लोगों से इस मुश्किल समय में खुद को सुरक्षित रखने की अपील की.