ETV Bharat / state

कवर्धा : गांव में घुसा सांभर का बच्चा, नहीं पहुंचा वन अमला - वन विभाग

मन्नाबेदी गांव में सांभर का बच्चा घुस गया, जिसे लोगों ने सुरक्षित रख लिया है.

Sambar cub found in residential area of ​​Kawardha
रिहायशी इलाके में सांभर का शावक
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 1:53 PM IST

कवर्धा : जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मन्नाबेदी गांव में एक सांभर का शावक जंगल से भटक गांव के रिहायशी इलाके में पहुंच गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने व विभाग को दी है, लेकिन वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा.

गांव में घुसा सांभर का बच्चा

गांव में सांभर के बच्चे को घूमते देख ग्रामीणों ने उसे सरपंच के घर पर सुरक्षित बांध दिया, ताकि उसे कोई नुकसान ना पहुंचा सके. वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन विभाग के कर्मचारी कई घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

कवर्धा : जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मन्नाबेदी गांव में एक सांभर का शावक जंगल से भटक गांव के रिहायशी इलाके में पहुंच गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने व विभाग को दी है, लेकिन वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा.

गांव में घुसा सांभर का बच्चा

गांव में सांभर के बच्चे को घूमते देख ग्रामीणों ने उसे सरपंच के घर पर सुरक्षित बांध दिया, ताकि उसे कोई नुकसान ना पहुंचा सके. वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन विभाग के कर्मचारी कई घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

Intro:कवर्धा ब्रेकिंग-जंगल से भटकर रहवासी इलाके पहुंचा सांभर का बच्चा । ग्रामीणों ने पकड़कर सुरक्षित रखा । सूचना के बाद भी नही पहुंचा वनअमला । कवर्धा के मन्नाबेदी गांव का मामला ।Body:दरअसल कवर्धा जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर मन्ननाबेदी गाँव जंगल से भटक कर वन प्रांणी, सांभर का बच्चे गाँव तक पहुंच गया लोगों ने सांभर के बच्चे को घुमते देख अचम्भित रह गऐ और काफी मस्तक से उसे पकड कर सरपंच के घर पर सुरक्षित बांध दिऐ ताकि उसे कोई नुकसान ना पहुंचा सके। और वन विभाग को मामले की जानकारी दी। लेकिन लापरवाह कर्मचारी घंटों भीत जाने के बाद भी अभी तक गाँव नही पहुच पाई है।Conclusion:इस मामले मे सबंधित विभाग से संपर्क नही हो पाया है बाईट मिलते ही भेजा जाऐगा।
Last Updated : Dec 5, 2019, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.