कवर्धा : जिले के बदराडिह के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन पलट गई. हादसे में 17 महिलाएं घायल हुई हैं वहीं 5 महिलाओं को गंभीर चोटें आई है. बताया जा रहा है कि पीकअप में एक ही परिवार के 25 लोग सवार थे जिसमे महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
दरअसल, मडमडा गांव का रहने वाला परिवार अपनी बेटी के घर सहसपुर गांव छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे था. ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, इसी दौरान अचानक सामने मोड़ आने से वह गाड़ी को नियंत्रण में नहीं रख सका जिससे गाड़ी पलट गई.
पढ़ें : पिकनिक मनाने गए 2 दोस्तों की डूबने से मौत, परिवार में गम का माहौल
पीकअप में सवार में 25 महिलाएं और बच्चे सभी गाड़ी में फंस गए थे.आसपास के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला और डॉयल 112 की टीम सूचना दी.
घायलों का इलाज जारी
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का इलाज जारी है.