कवर्धा : जिले में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं शहरी क्षेत्र के साथ-साथ वनांचल के अनेकों गांव के घरों में बारिश का पानी भर चुका है. ऐसे में लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं. वहीं पानी भरने से कई गांवों का संपर्क टूट चुका है.
बोड़ला विकासखंड के ग्राम मगरवाड़ा के आश्रित ग्राम अमेरा में नदी रौद्र रूप में बह रही है. पुल से 5 फीट पानी ऊपर बह रहा है, जिससे गांवों का संपर्क टूट गया है. वहीं दूसरी ओर घरों और आश्रम में पानी भर गया है. घर में रखा समान व खाद्य सामग्री पानी से भीग गया है.
कई वाहन फंसे
पंडरिया नगर की हाफ नदी में उफान के चलते कवर्धा-बिलासपुर मार्ग भी बाधित हो चुका है, जिससे सैकड़ों वाहन के चक्के थम गए हैं. वहीं ग्राम अमेरा के कन्या आश्रम में भी पानी भर गया है. आश्रम में रहने वाले बच्चों को सुरक्षित रूप से आश्रम के बाहर निकाला गया है.
राहत कार्य में जुटा प्रशासन
वहीं स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है और शहरी क्षेत्रों सहित वनांचल में लोगों की मदद करने और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है.