ETV Bharat / state

कवर्धा: बेमौसम बारिश से रवि की फसल बर्बाद, किसानों ने की मुआवजा की मांग

बेमौसम बारिश से कवर्धा के किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, इससे इलाके के सैकड़ों किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Ravi crop destroyed due to rain in kawardha
बेमौसम बारिश से रवि की फसल बर्बाद
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:54 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. हालात यह है कि किसानों के खेत में लगी रवि फसल लगभग पूरी तरह नष्ट होने के कगार पर है. ऐसे में बारिश से प्रभावित सैकड़ों किसान सोमवार को अपनी खराब फसल को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर से मुआवजे की मांग की है.

बेमौसम बारिश से रवि की फसल बर्बाद

कवर्धा में धान के बाद गन्ना और चना की सर्वाधिक फसल उगाई जाती है. इस बार भी तकरीबन 87 हजार हेक्टेयर में चने की फसल लगाई गई थी, लेकिन अचानक हुई बारिश से चना सहित अन्य दलहनी फसल-तीवरा, अरहर, मटर को भारी नुकसान हुआ है. बुवाई के समय बारिश की वजह से खेतों में पानी भरने से पहले, तो बीजों का सही अंकुरण नहीं हो पाया और अब खेतों में बारिश का पानी अधिक भर जाने से फसल खराब हो गई है. ऐसे में किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुआवजे की मांग की.

सर्वे कराकर किसानों को दिया जाएगा मुआवजा
कलेक्टर ने बताया कि कवर्धा ब्लॉक के मैनपुरी, छांटाझा, बदराडी, सहसपुर, लोहारा, धनगांव, समेत दर्जनों गांव में बारिश से चने की फसल को नुकसान हुआ है. इसे लेकर पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी को संबंधित गांव में बैठकर सर्वे कराया जाएगा, उस आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. हालात यह है कि किसानों के खेत में लगी रवि फसल लगभग पूरी तरह नष्ट होने के कगार पर है. ऐसे में बारिश से प्रभावित सैकड़ों किसान सोमवार को अपनी खराब फसल को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर से मुआवजे की मांग की है.

बेमौसम बारिश से रवि की फसल बर्बाद

कवर्धा में धान के बाद गन्ना और चना की सर्वाधिक फसल उगाई जाती है. इस बार भी तकरीबन 87 हजार हेक्टेयर में चने की फसल लगाई गई थी, लेकिन अचानक हुई बारिश से चना सहित अन्य दलहनी फसल-तीवरा, अरहर, मटर को भारी नुकसान हुआ है. बुवाई के समय बारिश की वजह से खेतों में पानी भरने से पहले, तो बीजों का सही अंकुरण नहीं हो पाया और अब खेतों में बारिश का पानी अधिक भर जाने से फसल खराब हो गई है. ऐसे में किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुआवजे की मांग की.

सर्वे कराकर किसानों को दिया जाएगा मुआवजा
कलेक्टर ने बताया कि कवर्धा ब्लॉक के मैनपुरी, छांटाझा, बदराडी, सहसपुर, लोहारा, धनगांव, समेत दर्जनों गांव में बारिश से चने की फसल को नुकसान हुआ है. इसे लेकर पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी को संबंधित गांव में बैठकर सर्वे कराया जाएगा, उस आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

Intro:कवर्धा जिले में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दिया है। हालात यह है कि किसानों के रवि फसल लगभग पूरी तरह नष्ट होने के कगार पर है। ऐसे में बारिश से प्रभावित सैकड़ों किसान आज अपनी खराब फसल को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं।


Body:कवर्धा जिले के किसानों को इस वर्ष हो रही बेमौसम बारिश से दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, एक तरफ बारिश की वजह से कटाई के बाद रखा धान भीग गया तो वहीं दूसरी ओर अब चने और अरहर की फसल को बारिश का ग्रहण लग गया है, जिसके कारण किसानों के 80 से 90 प्रतिशत से अधिक चने की फसल बर्बाद हो गई है। आपको बता दें कि कवर्धा जिले में धान के बाद गन्ना और चना की सर्वाधिक फसल ली जाती है। इस बार तकरीबन 87 हजार हेक्टेयर में चना की फसल ली गई है ,लेकिन अचानक हुई बारिश से चना सहित अन्य दलहनी फसलों- तीवरा, राहर, मटर को भारी नुकसान हुआ है ।इस बार बोआई के समय बारिश की वजह से खेतों में पानी भरने से पहले तो भीजो का सही अंकुरण नहीं हो पाया और अब खेतों में बारिश की पानी अधिक भर जाने से और बाली चढ़ने के साथ अन्य बीमारी हो रही है। किसानों की मानें तो आंकड़ा इससे कहीं अधिक है। खराब हुए फसल का मुआवजा भी उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने बीमा कराया जाएगा चाहेगा अब तक 70 सौ अधिक किसानों ने चना फसल प्रभावित होने की सूचना दे चुके हैं ,विभाग की ओर से खराब हुए फसल का सर्वे कर मुआवजा के लिए शासन तक आवेदन भेजने की बात कही जा रही है। वही किसान सरकार के मुआवजा की मांग कर रहे हैं।


Conclusion:वही कलेक्टर की माने तो कवर्धा ब्लॉक के मैनपुरी छांटाझा बदराडी और सहसपुर लोहारा ब्लॉक के धनगांव डोंगरिया व टाटिकसा सहित दर्जनों गांव में बारिश से चना का फसल खराब हो गया, जिसे पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी को संबंधित गांव में बैठकर सर्वे कराया जाएगा, उस आधार पर किसानों को मुआवजा दिए जाने की बात कही जा रही है।

बाईट01- लोकचंद साहू , किसान
बाईट02-टिकम सिंह, किसान
बाईट03- अवनीश शरण ,कलेक्टर कवर्धा
Last Updated : Feb 10, 2020, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.