कवर्धा : जिले के कुकदुर में मूकबधिर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने शुक्रवार रात युवती को घर में अकेली पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. युवती कुछ बोल नहीं सकती, लिहाजा आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी के चले जाने के बाद युवती ने इस बात की जानकारी इशारों से अपने परिजनों को दी. शनिवार की सुबह परिजन युवती को साथ लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कैसे हुई घटना : कुकदूर थाना अंतर्गत रहने वाली मूकबधिर युवती अपने छोटे भाई के साथ घर पर अकेली थी. परिजनों किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे. परिजनों को घर आने में लेट हो गया. इसी दौरान गांव में ही रहने वाला एक युवक घर में घुसा और छोटे भाई को कमरे से भगा दिया. इसके बाद युवती को जान से मारने की धमकी दी और बलात्कार किया. देर रात जब परिजन घर पहुंचे तो पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. छोटे भाई ने भी घटना के बारे में बताया. शनिवार सुबह पीड़िता और उसके पिता कुकदुर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- छिरपानी डैम में मिला शव
आरोपी की हुई गिरफ्तारी : एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ''शनिवार सुबह पीड़िता के परिजनों ने थाना आकर शिकायत की.उनकी गूंगी बेटी के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया है. मामले की शिकायत मिलते ही आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' इस घटना के बाद युवती काफी डरी सहमी हुई है.