ETV Bharat / state

Raman Singh Targets Congress: टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, अब कांग्रेस सिंहदेव का दबा रही गला, उनसे मंगवा रही माफी: पूर्व सीएम रमन सिंह - परिवर्तन यात्रा

Raman Singh Targets Congress टीएस सिंहदेव के पीएम मोदी की तारीफ करने का मामला अब सियासी तूल पकड़ चुका है. इस मामले में सोमवार को खबर आई की हैदराबाद की CWC की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिंहदेव को फटकार लगाई. इस बात की पुष्टि कांग्रेस की तरफ से किसी ने नहीं की. लेकिन सिंहदेव ने अपनी सफाई में इस बात का जिक्र कर सवाल खड़े किए कि, CWC मीटिंग की बातें बाहर कैसे आई. अब इस मामले को बीजेपी ने लपक लिया है. कवर्धा पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने इस मुद्दे को लेकर सीएम बघेल और कांग्रेस पर हमला किया है. TS Singhdev Apology For Praising PM

Raman Singh Targets Congress
रमन सिंह ने की टीएस सिंहदेव की तारीफ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2023, 5:58 PM IST

रमन सिंह ने की टीएस सिंहदेव की तारीफ

कवर्धा: पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को रायगढ़ का दौरा किया था. इस विजिट में पीएम ने छत्तीसगढ़ को 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात दी थी. इन विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी की मंच से तारीफ की थी. सिंहदेव की यह बातें कांग्रेस आलाकमान को नागवार गुजरी. मीडिया में खबरें आई की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम की तारीफ करने पर टीएस सिंहदेव को फटकार लगाई और हिदायत दी. इस मसले पर बीजेपी ने अब कांग्रेस पर हमला बोला है. कवर्धा दौरे पर आए पूर्व सीएम और बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और टीएस सिंहदेव की तारीफ की.

"पीएम मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेसी सिंहदेव का गला दबा रहे" (CG Politics On TS Singhdev Praising PM Modi): पूर्व सीएम रमन सिंह ने कवर्धा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए टीएस सिंहदेव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि" दिल की बात करें दिल वाला. लेकिन टीएस सिंहदेव ने तारीफ की तो उनकी पार्टी उनसे क्षमा मंगवा रही है. इसके लिए उनका गला दबाने का काम किया जा रहा है. उनसे माफी मंगवाई जा रही है". सिंहदेव के बीजेपी के टच में रहने के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि" सिंहदेव टच में नहीं रहते राजनीति में रहते हैं. अगर स्टैंड की बात होती है. तो वह अपनी भावनाएं रखते हैं. सच्चाई की बात रखते हैं."

"केंद्र की मोदी सरकार राज्य सरकार को उनके हिसाब से बहुत कुछ दे रही है. जो केंद्र की तरफ से मिल रहा है. उसका सही उपयोग तो बघेल सरकार नहीं कर रही है. भूपेश बघेल केंद्र को सिर्फ शिकायत करते हैं. 16 लाख लोगों का आवास कांग्रेस सरकार ने छीनने का काम किया है. गरीबों का मकान बना नहीं और बोलते हैं मोदी जी कुछ देते नहीं है": रमन सिंह, पूर्व सीएम, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

परिवर्तन यात्रा के जरिए जनता को बता रहे कांग्रेस सरकार का सच: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि "परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी जनता तक बघेल सरकार की नाकामियों को पहुंचाने का काम कर रही है. हम कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की बाते कर रहे हैं. राज्य में बढ़ते अपराध का जिक्र कर रहे हैं. बीजेपी के 15 साल के काम और मोदी जी के 9 साल के काम को लेकर हम जनता तक जा रहे हैं. कांग्रेस की बघेल सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है. इसलिए पंचायत मंत्री पद से टीए सिंहदेव ने इस्तीफा दिया. इस बार सिंहदेव घोषणा पत्र समिति में नहीं रहे. क्योंकि वह समझ चुके हैं कि इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली"

Politics Over TS Singhdev Praising PM: टीएस सिंहदेव ने की पीएम की तारीफ तो मचा सियासी घमासान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिंहदेव को दी हिदायत !
TS Singhdev Praised PM Modi: रायगढ़ में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानिए उसके बाद मंच पर क्या हुआ ?
Politics On Corruption In Chhattisgarh: नारायण चंदेल के भ्रष्टाचार वाले आरोप पर सिंहदेव का पलटवार, कहा- "ईडी आपके पास है, फिर कार्रवाई क्यों नहीं करते"

रमन सिंह के आरोपों पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रमन सिंह ने सिंहदेव के बहाने कांग्रेस पर जो हमला बोला है. अब देखना होगा कि उस पर कांग्रेस के नेता क्या कहते हैं.?

रमन सिंह ने की टीएस सिंहदेव की तारीफ

कवर्धा: पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को रायगढ़ का दौरा किया था. इस विजिट में पीएम ने छत्तीसगढ़ को 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात दी थी. इन विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी की मंच से तारीफ की थी. सिंहदेव की यह बातें कांग्रेस आलाकमान को नागवार गुजरी. मीडिया में खबरें आई की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम की तारीफ करने पर टीएस सिंहदेव को फटकार लगाई और हिदायत दी. इस मसले पर बीजेपी ने अब कांग्रेस पर हमला बोला है. कवर्धा दौरे पर आए पूर्व सीएम और बीजेपी उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा और टीएस सिंहदेव की तारीफ की.

"पीएम मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेसी सिंहदेव का गला दबा रहे" (CG Politics On TS Singhdev Praising PM Modi): पूर्व सीएम रमन सिंह ने कवर्धा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए टीएस सिंहदेव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि" दिल की बात करें दिल वाला. लेकिन टीएस सिंहदेव ने तारीफ की तो उनकी पार्टी उनसे क्षमा मंगवा रही है. इसके लिए उनका गला दबाने का काम किया जा रहा है. उनसे माफी मंगवाई जा रही है". सिंहदेव के बीजेपी के टच में रहने के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि" सिंहदेव टच में नहीं रहते राजनीति में रहते हैं. अगर स्टैंड की बात होती है. तो वह अपनी भावनाएं रखते हैं. सच्चाई की बात रखते हैं."

"केंद्र की मोदी सरकार राज्य सरकार को उनके हिसाब से बहुत कुछ दे रही है. जो केंद्र की तरफ से मिल रहा है. उसका सही उपयोग तो बघेल सरकार नहीं कर रही है. भूपेश बघेल केंद्र को सिर्फ शिकायत करते हैं. 16 लाख लोगों का आवास कांग्रेस सरकार ने छीनने का काम किया है. गरीबों का मकान बना नहीं और बोलते हैं मोदी जी कुछ देते नहीं है": रमन सिंह, पूर्व सीएम, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

परिवर्तन यात्रा के जरिए जनता को बता रहे कांग्रेस सरकार का सच: पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि "परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी जनता तक बघेल सरकार की नाकामियों को पहुंचाने का काम कर रही है. हम कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की बाते कर रहे हैं. राज्य में बढ़ते अपराध का जिक्र कर रहे हैं. बीजेपी के 15 साल के काम और मोदी जी के 9 साल के काम को लेकर हम जनता तक जा रहे हैं. कांग्रेस की बघेल सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है. इसलिए पंचायत मंत्री पद से टीए सिंहदेव ने इस्तीफा दिया. इस बार सिंहदेव घोषणा पत्र समिति में नहीं रहे. क्योंकि वह समझ चुके हैं कि इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली"

Politics Over TS Singhdev Praising PM: टीएस सिंहदेव ने की पीएम की तारीफ तो मचा सियासी घमासान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिंहदेव को दी हिदायत !
TS Singhdev Praised PM Modi: रायगढ़ में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानिए उसके बाद मंच पर क्या हुआ ?
Politics On Corruption In Chhattisgarh: नारायण चंदेल के भ्रष्टाचार वाले आरोप पर सिंहदेव का पलटवार, कहा- "ईडी आपके पास है, फिर कार्रवाई क्यों नहीं करते"

रमन सिंह के आरोपों पर अब तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रमन सिंह ने सिंहदेव के बहाने कांग्रेस पर जो हमला बोला है. अब देखना होगा कि उस पर कांग्रेस के नेता क्या कहते हैं.?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.