कवर्धा : पंडरिया विकासखंड में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता (Chhattisgarhia Olympics 2022) का तीन दिवसीय आयोजन 8 नवंबर से 10 नवंबर तक कार्यक्रम संपादित होंगे. जिसमें अलग-अलग प्रवर्ग वार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल के विधाएं सम्मिलित हैं. जिसमें ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने, उन्हें खेल कौशल प्रदर्शित करने, उनमें खेल भावना विकसित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल वर्ष 2022-23 का आयोजन कराए जाने के निर्देश मिले हैं. (Rajiv Gandhi Mitan Club )
कितने विकासखंड में होंगे खेल : जिसके परिपालन में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक वर्ष 2022-23 का विकासखंड स्तर पर 17 जोन से कुल 1700 प्रतिभागी चयनित खेल खेलेंगे. उनके बीच प्रतिस्पर्धा विकासखंड स्तर पर होगी.एकल खेल बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद हैं. दलीय खेल में संखली, गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकसी, बांटी कंचा तथा महिला और पुरुषों के लिए आयु वर्ग प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, द्वितीय वर्ग 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा तक एवं तृतीय वर्ग 40 वर्ष से अधिक है. (traditional games in Pandaria )
कैसे हो रहे हैं खेल आयोजित : खेल को ब्लॉक खेल अधिकारी अपने पीटीआई शिक्षकों के साथ मिलकर खेल को आयोजित कर रहे हैं ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधाएं ना हो सारी व्यवस्था के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. ज्ञातव्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गांव के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देकर हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतिस्पर्धा के आयोजन का संकल्प किया था. इसका परिणाम है कि राजीव मितान क्लब गांव-गांव में स्थापना कर खेलों का आयोजन किया जा रहा है.
मंच के माध्यम से पंडरिया ब्लॉक के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने बताया कि '' मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने के लिये छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत किए हैं. इसका उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तराशना, उन्हें संगठित करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना हैं. युवा शक्ति, राज्य के विकास के लिये महत्त्वपूर्ण पूंजी है. राज्य की युवा शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कार्यक्रम हैं. युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी.''
राजीव गांधी मितान क्लब जिला समन्वयक मनीष शर्मा ने कहा कि ''राजीव युवा मितान क्लब का ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर गठन किया गया है। प्रत्येक क्लब में 20 से 40 युवा हैं। जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के मध्य हैं. पंडरिया में राजीव युवा मितान क्लब ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलबो, जितबो, गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की शुरुआत खेल मैदान पर कराई.छत्तीसगढ़ सरकार के इस छत्तीसगढ़ खेलकूद ओलंपिक के आयोजनों से छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा. इससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को जानने समझने और खेलने का अवसर प्राप्त होगा.'' Pandaria latest news