कवर्धा: ETV भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. कॉलेज प्राचार्य द्वारा छात्रा के बाल खींचकर मारपीट करने के मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. मारपीट करने वाले प्राचार्य को पीजी कॉलेज कवर्धा से हटाकर शासकीय महाविद्यालय लोहारा भेज दिया गया है.
ऐसा है मामला
दरअसल मामला कवर्धा पीजी कॉलेज का है. बी-कॉम प्रथम वर्ष की उक्त छात्रा को बीते 4 अक्टूबर को परीक्षा हॉल में बैठ कर अपना पेपर लिख रही थी. इस दौरान प्रचार एसएस महापात्रा अचानक परीक्षा हाल में पहुंचे और सभी छात्राओं के सामने पीड़ित छात्रा के बाल खींच कर मारपीट करने लगे.
मारपीट का कारण पूछने पर प्राचार्य द्वारा जवाब दिया गया कि जब वह क्लास रूम में पहुंचे तो उक्त छात्रा उनके सम्मान में खड़ी नहीं हुई. परीक्षा के दौरान पीड़ित छात्रा रोते रही. हमने ये खबर प्रमुखता से दिखाई. इसके बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य का स्थांतरण कर दिया.