कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के महली गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बीते 7 दिनों से बिजली सप्लाई बंद है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने समस्या का समाधान करने की कोशिश की, लेकिन परेशानी जस की तस है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर के सुधार की मांग की है.
गांव के सरपंच प्रतिनिधि रघुराई चंद्राकर ने बताया कि गांव में 1 महीने पहले ही 63 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. बस्ती के स्कूल पारा और बस स्टैंड मोहल्ले में बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफॉर्मर का 2 फेज़ खराब हो गया है. ट्रांसफॉर्मर के सुधार के लिए विद्युत कर्मी को बुलाया गया था. सुधार नहीं होने पर विद्युत कर्मी ने तीसरे फेज़ में से कनेक्शन को जोड़ दिया, जिससे लो वोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई और टीवी, पंखा, कूलर समेत बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद पड़ गए.
पढ़ें: SPECIAL: कितने सुरक्षित हैं आपके घरों तक बिजली पहुंचाने वाले कर्मचारी, विशेष रिपोर्ट
एई ने ट्रांसफॉर्मर सुधरवाने की कही बात
बिजली बंद होने से 100 से भी ज्यादा ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इस ट्रांसफॉर्मर में 20 ट्यूबवेल का कनेक्शन जुड़ा हुआ है, जिससे लगभग 50 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई की जाती है, जो अब नहीं हो पा रही है. इससे किसानों को उनकी फसलों के खराब होने का डर सता रहा है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर सुधारने की बात कही है. पंडरिया एई दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को इस बारे में जानकारी मिली है. एई ने दो-तीन दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर सुधरवाने की बात कही है.
छत्तीसगढ़ में बिजली की समस्या
- रायगढ़ में बदहाल बिजली व्यवस्था. अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान.
- नारायणपुर में मनमाने बिजली बिल से परेशान ग्रामीण. बिजली ऑफिस का किया घेराव.
- बेमेतरी के पडकीडीह में बिजली कट से बढ़ी पानी की समस्या.
- बेमेतरा में बिजली समस्या से परेशान किसान. सब स्टेशन का किया घेराव.
- कोरबा में अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान.