कवर्धा : चिल्फी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद किया है. करीब 1500 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी इंजेक्शन को मध्यप्रदेश से लाकर बिलासपुर और रायपुर मे खपाने की तैयारी कर रहे थे.
आरोपी का नाम योगेश धनकर है जो बिलासपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी का नाम अनवर हुसैन है जो मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे लोग नशीली इंजेक्शन को मध्यप्रदेश से लाकर रायपुर में खपाने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने वाहन और इंजेक्शन को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें : दुर्ग: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
चिल्फी थाना के टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित चिल्फी थाना अंतर्गत रूटीन चेकिंग की जा रही थी. उस वक्त सफेद कलर की कार को रुकवा कर उसकी चेंकिग की गई. चेंकिग के वक्त लगातार तस्कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस को छानबीन में 1500 इंजेक्शन बरामद किया. इजेक्शन की कीमत 45 हजार रुपये आंकी गई है. आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.