कवर्धा: धरमपुर के धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों अज्ञात बदमाशों ने धरमपुर गांव में धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने जांच के बाद गांव के ही आरोपी युवक दूर्गाराम चन्द्रवंशी और सुनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 3 जनवरी की रात की है. कवर्धा के ग्राम धरमपुर में गांव के ही युवक दूर्गाराम चन्द्रवंशी और सुनिल यादव ने धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी. घटना के बाद गांव में तनाव की स्तिथि बन गई थी. समाज के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने घटना के बाद कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा और एसपी शलभ कुमार सिन्हा से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी.
पढ़ें : जशपुर: आगे-आगे चोर पीछे-पीछे पुलिस और वीडियो हो गया वायरल
शराब के नशे में लगाई थी आग
जिले के सभी टीआई व पुलिस विभाग के एक्सपर्ट ने आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने गांव के दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया. कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी युवक घटना वाली रात शराब के नशे में थे, इसी दौरान दोनों ने मिलकर धार्मिक स्थल में आग लगाकर मौके से फरार हो गए.