कवर्धा: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा कवर्धा में एक युवक ने खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करने का आरोप है. ट्रांसपोर्टरों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लूटपाट करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपियों को पुलिस अपने हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. वहीं 1 आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है.
कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र में रात के समय सभी आरोपी कार में सवार होकर सूनसान इलाके में ट्रांसपोर्टरों को रोकते थे, फिर अपने आप को पुलिस का बड़ा ऑफिसर बताकर ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करते थे, मुखबिर की सूचना मिलते ही जिले के एसपी खुद मौके पर पहुंचे. जहां घेराबंदी किया गया लेकिन 3 आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं 1 आरोपी को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही.
एक आरोपी अभी भी फरार
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 2 फरार आरोपियों को धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक पुलिस फरार आरोपियों को मुंगेली से पकड़कर लाई है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. वहीं एक आरोपी अभी भी पुलिस की चंगुल से फरार है.
आरोपियों ने युवती का भी किया था अपरहण
एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि इन आरोपियों ने युवती का भी अपरहण करने के बाद उसे जबरन कार में बैठाया हालांकि वह युवती कौन है और उनके साथ आरोपियों ने कुछ गलत तो नहीं किया, इन तमाम सवालों का जवाब अभी नहीं मिल सका है. एसपी की मानें, तो उक्त युवती अभी डरी हुई है. इसलिए उसका बयान दर्ज नहीं हो पाया है.