कवर्धाः जिले में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर पुलिस भी सतर्क है. रात के समय घूम रहे चार संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पकड़े गए चारों युवक इतने शातिर थे कि पुलिस को भी गुमराह कर रहे थे. किसी बढ़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे चारों युवक.
जिले के सभी थाना क्षेत्र में बढ़ाई गई पेट्रोलिंग
बढ़ते अपराध चोरी, लूट की घटना को रोकने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्र मे पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने क्राइम मीटिंग भी की थी. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को कड़ाई से ड्यूटी करने और अपने थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा है कि दूसरे जिले से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखा जाए खासकर अन्य राज्यों से आकर फेरी करने वालों पर.
पढ़ें- चोरी के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
यूपी से आए चार युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चाकरभाटा पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान चार संदिग्ध युवक को गांव में घूमते पाया. पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस जब चारों को थाने लेकर आई और आधार कार्ड देखी तो चारों उत्तर प्रदेश के पाए गए. चौकी प्रभारी नवरतन कश्यप ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की चार संदिग्ध युवक गांव में गुम रहे हैं. पुलिस ने चारों युवक पर 109 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.