कवर्धा: विश्वनाथ पाली हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में आरोपी धन्नू चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पैसों के लेनदेने को लेकर हत्या करना कबूल किया है.
पूरा मामला कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बानों पूल के पास का है. पुलिस को 19 अक्टूबर की रात तीन बजे सूचना मिली कि पुल के उपर एक युवक खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. युवक को जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
पैसों के लिए दोस्त ने की हत्या: युवक की पहचान विश्वनाथ पाली उम्र 22 साल निवासी बानों होना पता चला. शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घटना की रात मृतक को उसके बचपन के दोस्त धन्नू चन्द्रवंशी के साथ घूमते देखे जाने की बात पता चली. पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के दोस्त धन्नू चन्द्रवंशी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
Korba Crime News कोरबा के वनांचल क्षेत्र लेमरू में मिला नर कंकाल
गैर इरादतन हत्या: आरोपी ने बताया "उसने मृतक विश्वनाथ पाली को पैसे उधार दिए थे. रुपये वापस मांगने पर लौटा नहीं रहा था. इसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था. घटना वाले दिन भी पैसे को लेकर दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ और मारपीट होने लगा. मैं विश्वनाथ को जान से मारना नहीं चाहता था. लेकिन गलती से उसे गंभीर चोट लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
दोस्त के हत्या के मामले में आरोपी पहुंचा जेल: पुलिस ने आरोपी धन्नू के खिलाफ धारा 302 दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया है. जहा से उसे जेल भेज दिया गया. एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया "18-19 अक्टूबर की दरमियान रात एक युवक विश्वनाथ पाली पुल पर अचेत अवस्था में मिला था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. युवक के शरीर पर खून के निशान से युवक के साथ मारपीट होना पता चल रहा था. इसलिए पुलिस की टीम पूरे गांव में पूछताछ कर छानबीन की तो संदिग्ध धन्नू चन्द्रवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. आरोपी धन्नू चन्द्रवंशी ने अपना जुर्म कुबूल किया है.