कवर्धा: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने जिले में 21 अप्रैल से 29 अप्रैल शाम 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाऊन लागू किया है. इस दौरान जिले में मेडिकल सुविधाओं को छोड़कर सभी गतिविधियों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. कलेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालकों को सिर्फ जरूरी सुविधाओं के लिए ही पेट्रोल-डीजल देने का आदेश दिया है. वहीं जिले में पेट्रोल पंप संचालक खुलेआम कोरोना गाइडलाइन नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पेट्रोल पंपों पर आम लोगों को भी पेट्रोल-डीजल दिया जा रहा है. जो कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हैं.
3 हफ्ते में नक्सलियों ने एक जवान को अगवा कर रिहा किया, दूसरे की जान ली
पेट्रोल पंप पर लोगों की लग रही लाइन
दरअसल जिले के बिलासपुर मार्ग वैष्णव पेट्रोल पंप (Vaishnav Petrol Pump) पर आम लोगों को धड़ल्ले से पेट्रोल, डीजल दिया जा रहा है. पेट्रोल लेने के लिए पंप पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां वाहनों के साथ-साथ डिब्बे में पेट्रोल दिया जा रहा है. यह सरकरी नियम का उल्लंघन है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
कवर्धा में 3643 एक्टिव कोरोना केस
वर्तमान में जिले में 3643 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं अब तक जिले में 136 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जहां लोग अपनी जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. वहां कुछ लोग आज भी पैसा कमाने मे लगे हैं. इस तरह की लापरवाही से लॉकडाउन का मकसद फेल हो सकता है.