पंडरिया/कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक के ग्राम माकरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एहतियात के तौर पर मुख्य मार्ग को सील किया गया. गांव वाले और बाहरी लोगों को गांव से बाहर जाने और बाहर से गांव आने के लिए मना किया गया है. इसके बावजूद लोग बेफिक्र होकर घूम रहे हैं.
ब्लॉक में आए दिन कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. लेकिन लोग बेपरवाह हो कर घूम रहे हैं. लोग अपनी जान जोखिम में डालने के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं. पंडरिया के ग्राम पंचायत माकरी में कोरोना मरीज मिलने के बाद शासन ने एरिया को बंद करा दिया है. ग्राम माकरी के लोग नजदीकी ग्राम कुन्डा में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं. जहां बगैर मास्क लगाए लोग बेफिक्र होकर मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं.
पढ़ें-SPECIAL : सिम्स में अव्यवस्थाओं से जूझ रही गर्भवती महिलाएं और प्रसूताएं, बेड भी नहीं हो रहे उपलब्ध
लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
एक सप्ताह पहले जम्मू से ग्राम माकरी लौटे शख्स की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसकी वजह से शासन ने उस एरिया को सील कर दिया. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. शनिवार को रिकॉर्ड 3 हजार 120 मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 हजार 763 से ज्यादा हो गई है. 33 हजार 246 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में शनिवार को 21 लोगों की मौत हुई.