कवर्धा: पंडरिया नगर के साथ ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली संकट गहराता जा रहा है. नगर के वार्ड 15 में शुक्रवार रात 8 बजे से बिजली बंद थी, जो सुबह करीब साढ़े 11 बजे आई. इस वार्ड में शुक्रवार रात और शनिवार को करीब 15 घंटे बिजली बंद रही. नगर के इस वार्ड में अभी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण यह वार्ड कंटेनमेंट जोन में है. इस कारण लोगों को बिजली बंद होने के चलते ज्यादा परेशानी हुई.
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात उमस भरी गर्मी और अंधेरे में पूरी रात काटना पड़ा. वार्ड के निवासी ने बताया कि रातभर बिजली नहीं रहने के कारण सभी को परेशान होना पड़ा. वहीं सुबह पानी भी नहीं मिल पाया. ग्रामीणों ने बताया कि पूरी दिनचर्या प्रभवित रही. सप्ताह में एक-दो दिन बिजली गुल रहने के साथ ही लगातार ट्रिप भी करती है.
पढ़ें- रायपुर: गड्ढे में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत, परिवार में मातम
वार्डों में नहीं हुई पानी सप्लाई
इस वार्ड में बिजली गुल होने से कई घरों में पानी भी सप्लाई नहीं हुई. वार्ड में तीन बोरवेल हैं, जिनकी मदद से वार्ड 3, 4, 14,और 15 में पानी पहुंचाया जाता है, लेकिन बिजली गुल होने की वजह से वार्डों में पानी सप्लाई नहीं हुई. शनिवार सुबह बिजली बंद होने से इन वार्डों में पानी सप्लाई बंद रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बिजली विभाग ने कई घंटों तक बिना सूचना और कारण के बिजली को बंद कर दिया जाता है, जिससे लोग काफी परेशान होते हैं.