कवर्धा: पिपरिया थाना इलाके के धरमपुरा में समाज विशेष के लोगों ने फिर चक्काजाम किया. इस दौरान रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग चक्काजाम के कारण बाधित रहा. समाज के लोगों का कहना है कि सामाजिक स्थल को प्रशासन की टीम ने सामाजिक भवन पर अवैध कब्जा बताकर तोड़ दिया है. ऐसे में समाज विशेष के लोगों ने प्रशासन के विरोध में चक्काजाम किया. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर अमित जोगी भी मुखर दिखे.
पढ़ें: कवर्धा: भारतीय किसान संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
धरमपुर के लोगों का कहना है कि प्रशासन धार्मिक स्थल पर निर्माणाधीन भवन की जमीन को सरकारी बता रहा है . साथ ही अतिक्रमण हाटने की कारवाई की जा रही है. इसे लेकर समाज के लोगों ने विरोध किया, जिसपर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमाझटकी और पथराव की स्थिति बन गई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: कवर्धा: CM की घोषणा के बाद खिले किसानों के चेहरे, गुलाल खेलकर मनाया जश्न
अमित जोगी धरना प्रदर्शन में होंगे शामिल
बता दें कि प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद समाज लोग आक्रोशित हो गए. साथ ही रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. शुक्रवार रात प्रशासन की समझाइश पर प्रर्दशनकारियों ने धरना प्रर्दशन खत्म किया, लेकिन शनिवार की सुबह फिर से प्रर्दशनकारियों ने रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है. अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. अब JCCJ ने इस मामले में मोर्चा खोल दिया है.