ETV Bharat / state

'डोनेशन ऑन व्हील्स' के जरिए जरूरतमंदों की मदद कर रहे लोग

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में 'डोनेशन ऑन व्हील्स' का शुभारंभ किया गया. जिला खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम ने पहले दिन 6 वार्डों का भ्रमण कर 60 हजार रुपए नगद और खाद्य सामग्री इकट्ठा की.

Donation on Wheels
डोनेशन ऑन व्हील्स
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:32 AM IST

कवर्धा: जिले के लोग दरियादिली दिखाते हुए लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे 'डोनेशन ऑन व्हील्स' में जरूरतमंदों के लिए शहर के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. पहले दिन वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक भ्रमण किया गया, जिसमें 60 हजार रुपए नगद और 10 क्विंटल से अधिक चावल और अन्य खाद्य सामग्री का दान लोगों ने किया.

लॉकडाउन में प्रभावित मजदूरों और जरूरतमंदोंं को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश से जिला प्रशासन ने 'डोनेशन ऑन व्हील्स' का शुभारंभ किया है. 'डोनेशन ऑन व्हील्स' शहर के प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करेगी और दानदाता अपनी मर्जी से दान कर सकेंगे.

घर-घर जाकर ले रहे मदद

ज्यादातर लोग और समाजसेवी संगठन लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं आ पाते, इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सभी दानदाताओं के घर तक पहुंचकर खाद्यान्न, नकद या अन्य जरूरत की चीजें डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए इकट्ठा कर रहे हैं.

'डोनेशन ऑन व्हील्स' से 6 वार्डों का भ्रमण

कवर्धा में 'डोनेशन ऑन व्हील्स' का पहला दिन था और वाहन ने शहर के 6 वार्डों में भ्रमण किया है. जिसमें कवर्धा के लोगों ने 60 हजार रुपए नगद और 10 क्विंटल चावल और अन्य सामग्री दान की है. वाहन के साथ जिला खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम भी साथ थे, उन्होंने दान की गई सामग्री और राशि लेकर लोगों को रसीद दिया है.

कवर्धा: जिले के लोग दरियादिली दिखाते हुए लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे 'डोनेशन ऑन व्हील्स' में जरूरतमंदों के लिए शहर के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. पहले दिन वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक भ्रमण किया गया, जिसमें 60 हजार रुपए नगद और 10 क्विंटल से अधिक चावल और अन्य खाद्य सामग्री का दान लोगों ने किया.

लॉकडाउन में प्रभावित मजदूरों और जरूरतमंदोंं को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश से जिला प्रशासन ने 'डोनेशन ऑन व्हील्स' का शुभारंभ किया है. 'डोनेशन ऑन व्हील्स' शहर के प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करेगी और दानदाता अपनी मर्जी से दान कर सकेंगे.

घर-घर जाकर ले रहे मदद

ज्यादातर लोग और समाजसेवी संगठन लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं आ पाते, इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सभी दानदाताओं के घर तक पहुंचकर खाद्यान्न, नकद या अन्य जरूरत की चीजें डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए इकट्ठा कर रहे हैं.

'डोनेशन ऑन व्हील्स' से 6 वार्डों का भ्रमण

कवर्धा में 'डोनेशन ऑन व्हील्स' का पहला दिन था और वाहन ने शहर के 6 वार्डों में भ्रमण किया है. जिसमें कवर्धा के लोगों ने 60 हजार रुपए नगद और 10 क्विंटल चावल और अन्य सामग्री दान की है. वाहन के साथ जिला खाद्य अधिकारी अरुण मेश्राम भी साथ थे, उन्होंने दान की गई सामग्री और राशि लेकर लोगों को रसीद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.