कांकेर : अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने रेस्ट हाउस में एकत्रित होकर रणनीति बनाई. इस दौरान विधायक अनूप नाग ने कहा कि, 'अगर कोई जिला बनेगा तो वो सिर्फ अंतागढ़ ही होगा'.
अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर जुटे क्षेत्रवासियों ने कहा कि, 'अंतागढ़ बस्तर संभाग का सबसे पुराना तहसील मुख्यालय है, लेकिन आज भी ये क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. ये क्षेत्र शत-प्रतिशत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा या अन्य सुविधाओं की सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है'.
'जिला मुख्यालय पहुंचने में लगते हैं 2-3 दिन'
स्थानीय लोगों ने कहा कि, 'शासन ने अंतागढ़ तहसील क्षेत्र को अति दुर्गम क्षेत्र की सूची में रखा है. क्षेत्र में बंडापाल, अर्रा, मातला, किसकोड़ो, पानीडोबिर तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं है, जहां के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए आज भी दो से तीन दिन का समय लगता है'.
पढ़ें : सीएम हाउस में आज मनेगा पोला और हरतालिका तीज का जश्न, मुख्यमंत्री ने दिया है न्योता
'कांकेर से अलग-थलग है अंतागढ़'
लोगों का कहना है कि, 'भौगोलिक दृष्टिकोण से अंतागढ़, कांकेर जिला से अलग-थलग है, जिसका प्रमुख कारण आवागमन के साधन का अभाव है. इस कारण क्षेत्र की जनता शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पा रही है. अंतागढ़ में भविष्य में विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं'.
पहले भी किया था प्रदर्शन
पिछले साल क्षेत्र के नागरिकों द्वारा अंतागढ़ को जिला बनाने को लेकर एक माह तक लंबा आंदोलन करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद शासन द्वारा जब भी छत्तीसगढ़ में नया जिला बनाना होगा तो अंतागढ़ को पहले प्राथमिकता देने का अश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म करवाया था, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है.