गायब युवक के पिता अन्नू ने बताया कि बुखार से पीड़ित बेटे को 12 फरवरी को रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. हालत में सुधार होने के कारण परिजन मरीज को डिस्चार्ज करने की मांग कर रह थे. तभी मरीज बीते बुधवार सुबह अचानक गायब हो गया. परिजन इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं.
तलाश में जुटी पुलिस
राजधानी के पंडरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी सोनम ग्वाला का कहना है कि परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पर गुम हुए युवक की तलाश की जा रही हैं.
रायपुर के निजी अस्पताल से गायब हुआ मरीज, बुखार के बाद हुआ था भर्ती
रायपुरः शहर के एक निजी अस्पताल से 19 वर्षीय मरीज राजकुमार संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी हैं.
गायब युवक के पिता अन्नू ने बताया कि बुखार से पीड़ित बेटे को 12 फरवरी को रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. हालत में सुधार होने के कारण परिजन मरीज को डिस्चार्ज करने की मांग कर रह थे. तभी मरीज बीते बुधवार सुबह अचानक गायब हो गया. परिजन इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं.
तलाश में जुटी पुलिस
राजधानी के पंडरी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी सोनम ग्वाला का कहना है कि परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पर गुम हुए युवक की तलाश की जा रही हैं.
रायपुर राजधानी रायपुर के लोधीपारा स्थित मित्तल हॉस्पिटल में 12 फरवरी को रायगढ़ के 19 वर्षीय राजकुमार खलखो को बुखार आने पर भर्ती किया गया था जो आज सुबह लगभग 4:00 बजे मित्तल हॉस्पिटल से संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्पिटल से गायब हो जाता है हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा परिजनों को भुगतना पड़ रहा है वही इस मामले में परिजनों ने पंडरी थाने में इसकी शिकायत भी की है और पंडरी पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
क्या कहते हैं परिजन
गायब युवक राजकुमार खलखो के पिता अन्नू खालको का कहना है कि बुखार आने के कारण रायगढ़ से 12 फरवरी को मित्तल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जो कल तक ठीक भी हो चुका था इस कारण परिजन अस्पताल से छुट्टी की मांग भी कर रहे थे लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने डिस्चार्ज नहीं किया और आज सुबह इस तरह की घटना हो गई परिजन भी मानते हैं कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही है
क्या कहती है पंडरी पुलिस
राजधानी के पंडरी थाना में मामला दर्ज कराया गया पंडरी थाना के थाना प्रभारी सोनम ग्वाला का कहना है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान का मामला दर्ज किया गया है और गायब युवक की पतासाजी की जा रही है
अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
जिस तरह से आज लगभग सुबह 4:00 बजे मित्तल हॉस्पिटल में भर्ती 19 वर्षीय युवक राजकुमार खलखो बिना किसी को कुछ बताए रहस्यमय ढंग से गायब हो जाता है या लापता हो जाता है जिसकी भनक अस्पताल प्रबंधन को भी नहीं लग पाई ऐसे में अस्पताल प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े हो गए जिस समय 19 वर्षीय राजकुमार खलखो अस्पताल से बाहर निकलता है सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है वहीं मित्तल हॉस्पिटल के संचालक आशीष मित्तल इस तरह हुई चूक और लापरवाही को मानने से इनकार कर रहे हैं उनका कहना है कि हॉस्पिटल में कई मरीज भर्ती और हर मरीजों की देखभाल के लिए एक एक स्टाफ को तैनात नहीं किया जा सकता
बाइट सोनम ग्वाला टीआई पंडरी थाना
बाइट अन्नू खलको गायब युवक के पिता
बाइट आशीष मित्तल संचालक मित्तल हॉस्पिटल
Body:2002_CG_RPR_RITESH_YUVAK GAYAB_SHBT
Conclusion:2002_CG_RPR_RITESH_YUVAK GAYAB_SHBT