कवर्धा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात सड़कों पर तैनात हैं. जिले में 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैदी से लोगों को बाहर निकलने से रोक रही है. लेकिन ये लॉकडाउन लोगों के दिल में अवसाद और डर न पैदा करे इसके लिए टीआई कौशल किशोर वासनिक ने अनोखा रास्ता निकाला. लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए थाना प्रभारी सड़क पर साथियों के साथ भजन गाने लगे. लोगों ने अपने-अपने घरों की छत पर खड़े होकर उनका साथ निभाया.
पंडरिया थाना प्रभारी ने गाया गाना
कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है. जिससे कुछ लोग डिप्रेशन में चले गए हैं. टीवी हो या सोशल साइट्स हर जगह कोरोना को लेकर ही खबर है. जिसे देखकर लोग और परेशान हो रहे हैं. इसी को देखते हुए पंडरिया थाना प्रभारी कौशल किशोर वासनिक ने लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए माइक हाथ में लिया और भजन गाना शुरू कर दिया.
लोगों ने तालियों के साथ किया स्वागत
बकायदा चौराहे पर लाउडस्पीकर भी लगाए गए. जिसे सुनकर लोग अपने-अपने घरों की छतों पर निकल आए. खाकी वर्दी में किसी को गाना गाते हुए देखकर लोग भी काफी खुश हुए और ताली बजाकर अपनी खुशी जाहिर की. थाना प्रभारी के साथ उनकी टीम ने भी उनका साथ दिया. भजन के साथ हिंदी फिल्मों के गाने भी गाकर लोगों को सुनाए गए. थाना प्रभारी कौशल किशोर भजन में 'कौन कहते हैं भगवान आते नहीं' और बॉलीवुड गीत में 'क्या हुआ तेरा वादा' गाना गाया. गाना सुनकर ना सिर्फ लोग खुश हुए, बल्कि उनकी तारीफ भी की.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14,519 नए कोरोना मरीज, 183 लोगों की मौत
कवर्धा में कोरोना के मामले
कवर्धा जिले में 24 घंटे में कोरोना के 283 नए केस सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हुई है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3684 पहुंच गई है. कोरोना से मरने वाले की कुल संख्या 123 पहुंच चुकी है. लगातार मौत की खबर सुनकर लोग डिप्रेशन में आ रहे हैं. ऐसे मे लोगों को जागरूक करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पंडरिया थाना प्रभारी की ये पहल काबिलेतारीफ है.