ETV Bharat / state

कवर्धा: अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान जब्त, फर्जी किसानों को दी चेतावनी - समर्थन मूल्य पर धान खरीदी

कवर्धा जिला प्रशासन की कृषि उपज मंड़ी की सयुंक्त टीम ने अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान को जब्त किया है. इसमें छापेमारी की टीम ने चिल्फी, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला और रेंगाखार में बड़ी कार्रवाई की है.

अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान जब्त
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 9:56 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST

कवर्धा: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही कोचिए भी सक्रिय हो जाते हैं. हर साल धान खरीदी केंद्रों में अवैध रूप से धान खपाई जाती है. इसी कड़ी में कोचियों पर लगाम कसने बोडला में एसडीएम, कृषि उपज मंडी की टीम और तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई की है.

अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान जब्त

जांच के दौरान बिना किसी दस्तावेज के अवैध धान का परिवहन करने के कारण चिल्फी, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला, रेंगाखार में बड़ी कार्रवाई की गई. कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम ने कई गोदामों को सील कर दी है. इस दौरान 8 कोचियों के साथ धान की 1988 बोरी में तकरीबन 800 क्विंटल धान के साथ तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है.

फर्जी किसानों को प्रशासन की चेतावनी
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगातार चेकिंग की जा रही है. अभी नेवारी गांव में भी टीम ने एक व्यापारी की दुकान से 90 बोरी धान को जब्त की है. जिन किसानों ने पंजीयन गलत ढंग से कराया है. वह अभी से जानकारी दें. अगर गलत तरीके से धान बेचते पाया गया, तो प्रशासन उन पर शख्त कार्रवाई होगी.

कवर्धा: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही कोचिए भी सक्रिय हो जाते हैं. हर साल धान खरीदी केंद्रों में अवैध रूप से धान खपाई जाती है. इसी कड़ी में कोचियों पर लगाम कसने बोडला में एसडीएम, कृषि उपज मंडी की टीम और तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई की है.

अवैध परिवहन करते 800 क्विंटल धान जब्त

जांच के दौरान बिना किसी दस्तावेज के अवैध धान का परिवहन करने के कारण चिल्फी, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला, रेंगाखार में बड़ी कार्रवाई की गई. कृषि उपज मंडी की संयुक्त टीम ने कई गोदामों को सील कर दी है. इस दौरान 8 कोचियों के साथ धान की 1988 बोरी में तकरीबन 800 क्विंटल धान के साथ तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है.

फर्जी किसानों को प्रशासन की चेतावनी
कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगातार चेकिंग की जा रही है. अभी नेवारी गांव में भी टीम ने एक व्यापारी की दुकान से 90 बोरी धान को जब्त की है. जिन किसानों ने पंजीयन गलत ढंग से कराया है. वह अभी से जानकारी दें. अगर गलत तरीके से धान बेचते पाया गया, तो प्रशासन उन पर शख्त कार्रवाई होगी.

Intro:एंकर-समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही कोचिए भी सक्रिय हो जाते हैं,हर साल खरीदी केंद्रों में अवैध रूप से धान खपाई जाती है, कोचियो द्वारा अवैध धान बिक्री पर लगाम कसने कवर्धा जिले के बोडला एसडीएम और कृषि उपज मंडी की टीम एवं तहसीलदार के द्वारा संयुक्त कार्रवाई किया गया। जांच के दौरान बिना किसी दस्तावेज/अनुज्ञप्ति के अवैध धान का भंडारण/परिवहन करने के कारण चिल्फी, सिवनीकला, शीतलपानी, झलमला, रेंगाखार में कार्रवाई की गई, जहां गोदाम सील किये गए हैं वही औचक निरीक्षण में 08 कोचियों को पकड़ा गया है,जिनके पास से धान की 1988 बोरी (800 क्विंटल लगभग) धान, जब्त किया गया है,मौके से तीन वाहनों को भी जब्त किया गया है।Body:कोचियों के द्वारा किसानों से कम कीमत पर धान खरीदी कर अधिक रुपयों व बोनस की लालच में धान उपार्जन केन्द्रों पर धान बेचते थे तथा धान बेचने के लिए पहचान वाले किसान देखकर उन्हीं के खाते पर अधिक धान बेचे जाते थे जिन मामलों को संज्ञान में लेते हुए बोडला एसडीएम और कृषि उपज मंडी की टीम एवं तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई की गई,वही जिले में एक और कार्रवाही में कवर्धा विकासखंड के नेवारी गाँव में कार्रवाई की गई, नेवारी मे एक व्यापारी की दुकान से 90 बोरी धान को जप्त किया गया,और व्यापारी से पूछताछ कर रहे है।अधिकारियों की माने तो जिले में लगातार चेकिंग जारी रहेगी, और जिन किसानों ने पंजीयन गलत ढंग से कराया है उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी, नहीं तो अभी से जानकारी दें। जिला प्रशासन धान की अवैध परिवहन रोकने के लिए जिले के बार्डर में बेरियाल लगाकर चेकिंग किया जा रहा है।Conclusion:बाईट-01-अरुण मेश्राम,फ़ूड ऑफिसर कवर्धा
Last Updated : Nov 16, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.