ETV Bharat / state

समिति प्रबंधकों ने धान उठाव की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कवर्धा न्यूज

कवर्धा जिले के 94 खरीदी केंद्रों में धान जाम है. धान उठाव में देरी हो रही है. अब समिति प्रबंधक प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए हैं. प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

paddy-purchase-committee-submitted-memorandum-to-collector-in-kawardha
धान उठाव की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 5:05 PM IST

कवर्धा: जिले के 94 धान खरीदी केंद्रों में 17 लाख 32 हजार क्विंटल से अधिक धान जाम है. कवर्धा में धान उठाव में देरी को लेकर समिति प्रबंधकों ने प्रदर्शन किया. जिला सहकारी समिति संघ ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

धान उठाव की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें: बालोद: इस साल 2 लाख क्विंटल अधिक धान की हुई खरीदी, धान जाम

कवर्धा जिले में 94 धान खरीदी केंद्र हैं. खरीदी केंद्रों में धान जाम है. उठाव में देरी से समिति प्रबंधन परेशान है. खरीदी प्रबंधन का कहना है समितियों में शांति पूर्ण तरीके से धान की खरीदी कर ली गई है. अब धूप में धान रखे-रखे सूख रहा है. अगर जल्द ही उठाव नहीं किया गया, तो समिति को नुकसान होगा.

Paddy Purchase Committee submitted memorandum to collector in kawardha
समिति प्रबंधक प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए हैं

पढ़ें: बिलासपुर: धान खरीदी केंद्र से चोरों ने 45 बोरी धान किया पार

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन

खरीदी केंद्र के प्रबंधकों का कहना है धान खरीदी कार्य पूरा करने के बाद फरवरी-मार्च में किसानों को खाद्य बांटना है. इसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण करना है. अगर धान की रखवाली ही करते रहे, तो काम प्रभावित होगा. इसलिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

राइस मिलर्स और प्रशासन की लापरवाही

जिला सहकारी समिति संघ के संरक्षक ईश्वरी साहू ने बताया कि जिले के 94 धान खरीदी केंद्रों में 17 लाख 32 हजार क्विंटल से अधिक धान जाम है. धान का उठाव नहीं हो पा रहा है. धान धूप में सूखता जा रहा है. प्रशासन नुकसान की भरपाई समिति से कराएगी. राइस मिलर्स और प्रशासन की लापरवाही अब धान खरीदी प्रबंधन की परेशानी बन गई है.

कवर्धा: जिले के 94 धान खरीदी केंद्रों में 17 लाख 32 हजार क्विंटल से अधिक धान जाम है. कवर्धा में धान उठाव में देरी को लेकर समिति प्रबंधकों ने प्रदर्शन किया. जिला सहकारी समिति संघ ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

धान उठाव की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें: बालोद: इस साल 2 लाख क्विंटल अधिक धान की हुई खरीदी, धान जाम

कवर्धा जिले में 94 धान खरीदी केंद्र हैं. खरीदी केंद्रों में धान जाम है. उठाव में देरी से समिति प्रबंधन परेशान है. खरीदी प्रबंधन का कहना है समितियों में शांति पूर्ण तरीके से धान की खरीदी कर ली गई है. अब धूप में धान रखे-रखे सूख रहा है. अगर जल्द ही उठाव नहीं किया गया, तो समिति को नुकसान होगा.

Paddy Purchase Committee submitted memorandum to collector in kawardha
समिति प्रबंधक प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए हैं

पढ़ें: बिलासपुर: धान खरीदी केंद्र से चोरों ने 45 बोरी धान किया पार

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन

खरीदी केंद्र के प्रबंधकों का कहना है धान खरीदी कार्य पूरा करने के बाद फरवरी-मार्च में किसानों को खाद्य बांटना है. इसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण करना है. अगर धान की रखवाली ही करते रहे, तो काम प्रभावित होगा. इसलिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

राइस मिलर्स और प्रशासन की लापरवाही

जिला सहकारी समिति संघ के संरक्षक ईश्वरी साहू ने बताया कि जिले के 94 धान खरीदी केंद्रों में 17 लाख 32 हजार क्विंटल से अधिक धान जाम है. धान का उठाव नहीं हो पा रहा है. धान धूप में सूखता जा रहा है. प्रशासन नुकसान की भरपाई समिति से कराएगी. राइस मिलर्स और प्रशासन की लापरवाही अब धान खरीदी प्रबंधन की परेशानी बन गई है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.