कवर्धा: जिले के 94 धान खरीदी केंद्रों में 17 लाख 32 हजार क्विंटल से अधिक धान जाम है. कवर्धा में धान उठाव में देरी को लेकर समिति प्रबंधकों ने प्रदर्शन किया. जिला सहकारी समिति संघ ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें: बालोद: इस साल 2 लाख क्विंटल अधिक धान की हुई खरीदी, धान जाम
कवर्धा जिले में 94 धान खरीदी केंद्र हैं. खरीदी केंद्रों में धान जाम है. उठाव में देरी से समिति प्रबंधन परेशान है. खरीदी प्रबंधन का कहना है समितियों में शांति पूर्ण तरीके से धान की खरीदी कर ली गई है. अब धूप में धान रखे-रखे सूख रहा है. अगर जल्द ही उठाव नहीं किया गया, तो समिति को नुकसान होगा.
पढ़ें: बिलासपुर: धान खरीदी केंद्र से चोरों ने 45 बोरी धान किया पार
मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन
खरीदी केंद्र के प्रबंधकों का कहना है धान खरीदी कार्य पूरा करने के बाद फरवरी-मार्च में किसानों को खाद्य बांटना है. इसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण करना है. अगर धान की रखवाली ही करते रहे, तो काम प्रभावित होगा. इसलिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.
राइस मिलर्स और प्रशासन की लापरवाही
जिला सहकारी समिति संघ के संरक्षक ईश्वरी साहू ने बताया कि जिले के 94 धान खरीदी केंद्रों में 17 लाख 32 हजार क्विंटल से अधिक धान जाम है. धान का उठाव नहीं हो पा रहा है. धान धूप में सूखता जा रहा है. प्रशासन नुकसान की भरपाई समिति से कराएगी. राइस मिलर्स और प्रशासन की लापरवाही अब धान खरीदी प्रबंधन की परेशानी बन गई है.