ETV Bharat / state

पाइप के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर - सरोधा जलाशय

कवर्धा के सरोधा जलाशय में पाइप बिछाने को दौरान दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल दूसरे मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रोते बिलखते परिजन
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 8:23 PM IST

कवर्धा: कोतवाली थाना के तारो गांव में पास सरोधा जलाशय में पाइप बिछाने को दौरान दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल दूसरे मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है.

पाइप के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि शहर में पानी की सप्लाई के लिए नगर पालिका सरोधा जलाशय में पाइप लाइन बिछवा रही है. जिसमें काम कर रहे पांच मजदूर शनिवार दोपहर क्रेन की मदद से पाइप उतार रहा था. इसी दौरान पाइप फिसल गया और सभी पाइप एक साथ गिर गया. जिसके नीचे दो मजदूर दब गए. जिसमें एक मजदूर प्रदीप गहरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे मजदूर योगेश डहरिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक प्रदीप गहरी घायल योगेश डहरिया का चाचा था.

हदसे में एक ही परिवार के एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिससे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजन बेहद ही गरीब बताये जा रहा है. हालांकि पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी ने अभी तक किसी तरह की मदद या मुआवजे का एलान नहीं किया है. इधर, घटना की खबर सुन आसपास के सैंकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

कवर्धा: कोतवाली थाना के तारो गांव में पास सरोधा जलाशय में पाइप बिछाने को दौरान दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल दूसरे मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर है.

पाइप के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि शहर में पानी की सप्लाई के लिए नगर पालिका सरोधा जलाशय में पाइप लाइन बिछवा रही है. जिसमें काम कर रहे पांच मजदूर शनिवार दोपहर क्रेन की मदद से पाइप उतार रहा था. इसी दौरान पाइप फिसल गया और सभी पाइप एक साथ गिर गया. जिसके नीचे दो मजदूर दब गए. जिसमें एक मजदूर प्रदीप गहरी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे मजदूर योगेश डहरिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक प्रदीप गहरी घायल योगेश डहरिया का चाचा था.

हदसे में एक ही परिवार के एक व्यक्ति की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिससे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजन बेहद ही गरीब बताये जा रहा है. हालांकि पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी ने अभी तक किसी तरह की मदद या मुआवजे का एलान नहीं किया है. इधर, घटना की खबर सुन आसपास के सैंकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंच गए हैं और कंपनी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Intro:ट्रेलर मे पानी पाईप खाली करने के दौरन 02 मजदूरो की दबने से एक की मौके पर मौत हो गई वही एक मजदूर को गंभीर चोटे आई है जिसे जिला हास्पिटल मे दाखिल कराया गया है। दोनों मजदूर तारो गाँव के रहने वाले थे मृतक प्रदिप डहरिया गाँव के कोटवार का बेटा था।


Body:एकंर- कवर्धा थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम तारो के पास नगरपालिका के द्वारा सरोधा जलाशय बे कवर्धा तक पीनी सप्लाई के लिए बिछाया जा रहा है पाईप लाईन, नागपुर की मल्टी अर्बन प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है काम, वही आज दोपहर ट्रेलर से पाईप लाया गया उसे चार पाँच मजदूर व क्रेन कि मद्द से जमीन पर उतारा जा रहा था तब्ही सारे पाईप एक साथ गिर गऐ और 02 मजदूर चाचा व भतीजा दोनों पाईप मे दब गऐ, प्रदिप गहरी उम्र 34 साल की दबने से सर मे गहरी चौटे आई जिस्से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वही योगेश डहरिया उम्र 19 साल को गंभीर चोटे आई जिसे जिला हस्पिटल मे भर्ती कराया गया है।


Conclusion:एक ही परिवार के दो लोगों दुर्घटना के सिकार हो गऐ जिसमे एक की मौत हो गई इससे परिवार वालो का रो- रो कर बुरा हाल हो या है, मृतक के परिजनों ने मल्टी अर्बन लिमिटेड कंपनी के मालिक से मुवावजा की मांग की है साथ ही इस घटना के बाद पुरा गाँव जिला हस्पिटल मे उमड गया है।



बाईट01 योगेश डहरिया, घायल
बाईट02 अमरपाल सिंह , चौकी प्रभारी जिला हस्पिटल कवर्धा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.