ETV Bharat / state

कवर्धा: टोनही के शक में पोते ने की दादी की हत्या - पोते ने की दादी की हत्या

कवर्धा में टोनही के शक में एक वृद्ध महिला की हत्या उसके ही पोते ने कर दिया है. आरोपी ने महिला पर रॉड से हलमा कर दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 1:37 PM IST

कवर्धा: वनांचल गांव कड़मा में टोनही के शक में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में मृतका के पोते को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी करुद अपनी दादी पर जादू टोना करने को लेकर शक करते रहता था. इसी बीच आज उसने अपनी दादी पर रॉड से हलमा कर दिया. जिससे उसकी दादी की मौके पर ही मौत हो गई है.

टोनही के शक में पोते ने की दादी की हत्या

बताया जा रहा है, आज सुबह रामासिंह मेश्राम अपनी मां से मिलने घर गया था, जहां उसने अपनी मां को घायल अवस्था में खून से लथपथ देखा. इसके बाद उसने तुरंत घायल मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए वाहन खोजने निकला, तब तक उसकी मां की मौत हो चुकी थी.

इसके बाद रामासिंह मेश्राम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले में मृतका के पोते को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव के बाहर जंगल में छुपा बैठा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 302, 4,5 और टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

कवर्धा: वनांचल गांव कड़मा में टोनही के शक में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में मृतका के पोते को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी करुद अपनी दादी पर जादू टोना करने को लेकर शक करते रहता था. इसी बीच आज उसने अपनी दादी पर रॉड से हलमा कर दिया. जिससे उसकी दादी की मौके पर ही मौत हो गई है.

टोनही के शक में पोते ने की दादी की हत्या

बताया जा रहा है, आज सुबह रामासिंह मेश्राम अपनी मां से मिलने घर गया था, जहां उसने अपनी मां को घायल अवस्था में खून से लथपथ देखा. इसके बाद उसने तुरंत घायल मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए वाहन खोजने निकला, तब तक उसकी मां की मौत हो चुकी थी.

इसके बाद रामासिंह मेश्राम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामले में मृतका के पोते को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव के बाहर जंगल में छुपा बैठा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 302, 4,5 और टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

Intro:कवर्धा-जिले वनांचल ग्राम कड़मा मे एक पोते ने अपनी ही दादी को टोनही बताते हुए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।Body:एंकर- दरअसल पुरा मामला जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम कड़मा मे अरोपी करुद पिता रामासिंह मेश्राम घर के करीब उसकी दादी बुधनबाई उम्र 75 साल रहती थी। वही बिती साम पोता करुद ने अपनी दादी पर हमला कर दिया उसके साथ मारपीट की और लोहे के राड से उसके सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया , जिससे उसकी दादीबुधनाबाई बुरी तरहा घायल हो गई ,और अरोपी करुद वहा से फरार हो गया । माँ से मिलने पहुंचे बेटा रामासिंह ने माँ को जमीन पर तडफते देख और फौरन इलाज के लिए हस्पिटल लेजाने की वाहन की व्यवस्था कर रहा था तो बुजुर्ग महिला ने दम तोड दिया।
तभी मृतक महिला के बेटे ने घटना कि जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को को गिरफ्तार कर लिया।Conclusion:
पुलिस ने बताया की मृतक महिला का पोता अक्सर अपनी दादी को जादू टोना करने के बात पर लडता था और बीती देर साम उसने पास मे ही रह रही दादी बुधनाबाई उम्र 75 साल को अकेला पा कर मारपीट करने लगा और लोहे के राड से सर पर वार कर दिया जिससे बुरी तरहा घायल बुजुर्ग महिला ओ वही छोड कर आरोपी फरार हो गया जब आरोपी के पिता ने अपनी माँ का हालचाल पुछने उसके घर पहुंचा तो महिला खुन से लतफत जमीन मे पडी मिली बेटे दौरा हस्पिटल लेजाने के दौरान उसकी मौत हो गई । वही आरोपी के पिता रामासिंह मेश्राम ने थाना मे फोन से सूचना दिया की उसके ही बेटे ने अपनी दादी की हत्या कर फरार हो गया है। आरोपी गाँव के ही बहार जंगल मे ही छुपा था सूचना मिलते ही टीम बनाकर आरोपी को पकड कर आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 4,5,छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड मे जेल भेज दिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.