ETV Bharat / state

Kawardha: भाभी का कातिल देवर कर्नाटक से गिरफ्तार, 10 महीने से था फरार

author img

By

Published : May 14, 2023, 9:05 PM IST

कवर्धा में भाभी की हत्या कर फरार चल रहा आरोपी देवर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने आरोपी देवर को दस महीने बाद कर्नाटक गोवा बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. मृतिका के पति और देवर ने चरित्र शंका में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पति के गिरफ्तारी के बाद आरोपी देवर 10 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था. murder accused arrested by kawardha police

murder accused arrested from Karnataka goa border
कातिल देवर गिरफ्तार

कवर्धा: कुकदूर थाना पुलिस ने भाभी की हत्या के आरोपी देवर को 10 महीने बाद कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपनी ही भाभी की हत्या को अंजाम दिया था और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया था. पुलिस लगातार आरोपी चैतराम बैगा की तलाश कर रही थी. आखिरकार उसका सुराग मिलते ही पुलिस, आरोपी को पकड़ने में सफल रही.

"हत्या के आरोपी चैतराम बैगा को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने बड़े भाई बेदराम के साथ मिलकर अपनी भाभी मतिया बाई की 27 जुलाई 2022 को गला घोट कर हत्या कर दी थी. मृतिका के पति बेदराम को तो पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन छोटा भाई चैतराम फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा." - पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया

क्या है पूरा मामला: मृतिका का पति बेदराम अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था. इसी बात को लेकर अक्सर पति और पत्नी में विवाद होता था. इसके चलते आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का प्लान बनाया. इस प्लान में आरोपी पति ने अपने छोटे भाई चैतराम बैगा को भी शामिल कर लिया. 27 जुलाई 2022 को दोनों भाई ने मिलकर मतिया बाई की गला घोट कर हत्या कर दी. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की और शव को फांसी पर लटका दिया.

  1. Kawardha: रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर 30 घंटे से लगा जाम, कई गाड़ियां फंसी
  2. Kawardha Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे दो भाइयों को टक्कर मारी, 1 की मौत
  3. मदर्स डे पर एएसपी मां की कहानी, जो देश सेवा के साथ निभा रही माता का फर्ज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा: घटना के बाद छोटे भाई चैतराम ने कुकदूर थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी मतिया बाई ने घर में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. लेकिन पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोटकर हत्या करना पाया गया. जिस पर पुलिस ने मृतिका के पति बेदराम को हिरासत में लेकर पुछताछ की, तो आरोपी ने जुर्म कुबूल लिया. वहीं छोटा भाई चैतराम पकड़े जाने के डर से घर छोड़कर फरार हो गया.

10 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी: पुलिस लगातार 10 महीने से आरोपी की तलाश कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चैतराम कर्नाटक गोवा बार्डर में छुपा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने रवाना हुई. पुलिस ने आरोपी चैतराम को गिरफ्तार कर कवर्धा वापस लेकर आई. अब पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है‌.

कवर्धा: कुकदूर थाना पुलिस ने भाभी की हत्या के आरोपी देवर को 10 महीने बाद कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपनी ही भाभी की हत्या को अंजाम दिया था और पकड़े जाने के डर से फरार हो गया था. पुलिस लगातार आरोपी चैतराम बैगा की तलाश कर रही थी. आखिरकार उसका सुराग मिलते ही पुलिस, आरोपी को पकड़ने में सफल रही.

"हत्या के आरोपी चैतराम बैगा को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने बड़े भाई बेदराम के साथ मिलकर अपनी भाभी मतिया बाई की 27 जुलाई 2022 को गला घोट कर हत्या कर दी थी. मृतिका के पति बेदराम को तो पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन छोटा भाई चैतराम फरार था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा." - पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया

क्या है पूरा मामला: मृतिका का पति बेदराम अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था. इसी बात को लेकर अक्सर पति और पत्नी में विवाद होता था. इसके चलते आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने का प्लान बनाया. इस प्लान में आरोपी पति ने अपने छोटे भाई चैतराम बैगा को भी शामिल कर लिया. 27 जुलाई 2022 को दोनों भाई ने मिलकर मतिया बाई की गला घोट कर हत्या कर दी. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की और शव को फांसी पर लटका दिया.

  1. Kawardha: रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर 30 घंटे से लगा जाम, कई गाड़ियां फंसी
  2. Kawardha Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे दो भाइयों को टक्कर मारी, 1 की मौत
  3. मदर्स डे पर एएसपी मां की कहानी, जो देश सेवा के साथ निभा रही माता का फर्ज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा: घटना के बाद छोटे भाई चैतराम ने कुकदूर थाना पुलिस को सूचना दी कि उसकी भाभी मतिया बाई ने घर में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. लेकिन पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोटकर हत्या करना पाया गया. जिस पर पुलिस ने मृतिका के पति बेदराम को हिरासत में लेकर पुछताछ की, तो आरोपी ने जुर्म कुबूल लिया. वहीं छोटा भाई चैतराम पकड़े जाने के डर से घर छोड़कर फरार हो गया.

10 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी: पुलिस लगातार 10 महीने से आरोपी की तलाश कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चैतराम कर्नाटक गोवा बार्डर में छुपा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने रवाना हुई. पुलिस ने आरोपी चैतराम को गिरफ्तार कर कवर्धा वापस लेकर आई. अब पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है‌.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.