कवर्धा: नगर पालिका की बिना अनुमति के अवैध सीसी रोड निर्माण करा रहे दो दुकानदार अनिता जैन और विजय लक्ष्मी जैन के निर्माण कार्य को नगरपालिका की टीम ने निर्माण को जेसीबी से हटा दिया है.
नगरपालिका उपअभियंता विरेंद्र नवघरे ने बताया की पालिका को लिखित शिकायत मिली हुई कि नगर के वार्ड नंबर 24 में अवैध सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिस पर पलिका की टीम मौके पर पहुंची और संबंधित से निर्माण कार्य की अनुमति दस्तावेज मांगे, लेकिन निर्माण करने वाले अनिता जैन और विजयलक्ष्मी जैन के पास नगर पालिका की अनुमति के कोई दस्तावेज मौजूद नहीं थे.
पढ़ें-अंबिकापुर: फर्जी पुलिस बनकर काटा 2 हजार का चालान, ट्रक चालक ने दर्ज कराई शिकायत
पूरे शहर में सर्वे कर हटाया जाएगा अवैध निर्माण
पालिका ने अवैध निर्माण रोकने के लिए संबंधित को नोटिस जारी कर कार्य रोकने को कहा, इसके बावजूद संबंधित ने निर्माण कार्य जारी रखने पर नगरपालिका की टीम ने तत्काल जेसीबी से अवैध सीसी रोड निर्माण कार्य को उखाड़ दिया और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की. नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि शहर में बहुत से अवैध निर्माण और अतिक्रमण के कार्य की सूचना मिल रही है, जिन पर पर सर्वे कराया जा रहा है. नगरपालिका में जितने भी अवैध निर्माण किए गए मकान दुकान की लिस्ट बनाई जा रही है, उनपर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.