कवर्धा: मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि भाजपा नेता अपना धान बेचकर किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ शासन में वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर कवर्धा के स्तिथ भोजली तलाब के पास 2.60 करोड़ रुपये की लागत से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का भूमिपूजन किया.
मंत्री ने नगरपालिका द्वारा कचरा इक्कठा करने ई-रिक्शा को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बोड़ला नगर पंचायत पहुंच कर जल आवर्धन के तहत 435.30 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया. इसके बाद मोहम्मद अकबर तरेगांव के पास चरणतीर्थ मंदिर पहुंचे, वे यहां मेला कार्यक्रम में शामिल हुए.
पढ़ें-VIDEO: महिलाओं ने रोक दिया मंत्री मो. अकबर का काफिला
'किसानों को बरगला रही बीजेपी'
बोड़ला नगर पंचायत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के जितने नेता है, सभी ने अपना धान बेच लिया है. उन्हें तो चिन्ता की कोई बात नहीं है, इसलिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और किसानों को बरगला रहे हैं.