ETV Bharat / state

कवर्धा होम थिएटर ब्लास्ट मामला, मंत्री मोहम्मद अकबर ने की मृतकों के परिजनों से मुलाकात - home theater blast

कवर्धा के चमारी गांव में हुए ब्लास्ट मामले में दूल्हे और उसके बड़े भाई की मौत हो गई. दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना देने के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

Minister Mohammad Akbar met blast victim family
ब्लास्ट मामले में पीड़ित परिवार से मंत्री ने की मुलाकात
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 8:17 PM IST

ब्लास्ट मामले में पीड़ित परिवार से मंत्री ने की मुलाकात

कवर्धा : कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंगाखार विस्फोट मामले में पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट कर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने परिजनों से मिलकर घटना क्रम की जानकारी ली. मोहम्मद अकबर ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एसपी को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

क्या था मामला : रेंगाखार के के चमारी गांव में 03 अप्रैल को होम थिएटर को बम बनाकर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. होम थियेटर चालू करते ही ब्लास्ट हुआ.जिसमें दूल्हा हेमेंद्र और उसके भाई राजकुमार की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इसमें एक डेढ़ वर्ष का बच्चा ही शामिल है.

ये भी पढ़ें- कवर्धा होम थियेटर ब्लास्ट मामले का मास्टर माइंड अरेस्ट

दुल्हन का प्रेमी निकला मास्टरमाइंड : पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे में दुल्हन के प्रेमी और बम ब्लास्ट के आरोपी सरजू मरकाम को बालाघाट मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.आरोपी ने दुल्हन और उसके पति से बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था. उसने अमोनियम नाइट्रेट और सुतली बम का डेढ़ किलोग्राम बारुद पेट्रोल में मिलाकर विस्फोटक तैयार किया. इसके बाद एक होम थियेटर खरीदकर उसके सप्लाई प्वाइंट से कनेक्ट कर दिया. फिर इस होम थियेटर 31 मार्च को रिशेप्सन वाले दिन चोरी छिपे रखकर चला गया. 3 अप्रैल को जब दूल्हे ने होम थियेटर को कनेक्ट किया उसी समय बड़ा धमाका हो गया. जिसमें दूल्हा हमेंद्र मेरावी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बड़े भाई राजकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ा.इस घटना में 5 लोगों का इलाज चल रहा है.

ब्लास्ट मामले में पीड़ित परिवार से मंत्री ने की मुलाकात

कवर्धा : कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने रेंगाखार विस्फोट मामले में पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट कर घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने परिजनों से मिलकर घटना क्रम की जानकारी ली. मोहम्मद अकबर ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एसपी को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

क्या था मामला : रेंगाखार के के चमारी गांव में 03 अप्रैल को होम थिएटर को बम बनाकर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. होम थियेटर चालू करते ही ब्लास्ट हुआ.जिसमें दूल्हा हेमेंद्र और उसके भाई राजकुमार की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इसमें एक डेढ़ वर्ष का बच्चा ही शामिल है.

ये भी पढ़ें- कवर्धा होम थियेटर ब्लास्ट मामले का मास्टर माइंड अरेस्ट

दुल्हन का प्रेमी निकला मास्टरमाइंड : पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे में दुल्हन के प्रेमी और बम ब्लास्ट के आरोपी सरजू मरकाम को बालाघाट मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.आरोपी ने दुल्हन और उसके पति से बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था. उसने अमोनियम नाइट्रेट और सुतली बम का डेढ़ किलोग्राम बारुद पेट्रोल में मिलाकर विस्फोटक तैयार किया. इसके बाद एक होम थियेटर खरीदकर उसके सप्लाई प्वाइंट से कनेक्ट कर दिया. फिर इस होम थियेटर 31 मार्च को रिशेप्सन वाले दिन चोरी छिपे रखकर चला गया. 3 अप्रैल को जब दूल्हे ने होम थियेटर को कनेक्ट किया उसी समय बड़ा धमाका हो गया. जिसमें दूल्हा हमेंद्र मेरावी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बड़े भाई राजकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ा.इस घटना में 5 लोगों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.