कवर्धा: कैबिनेट मंत्री और कवर्धा से विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपये और अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.
मोहम्मद अकबर की ओर से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रदेश में दी गई राशि में अब तक की सबसे बड़ी सहायता राशि है. मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर इसमें से स्वास्थ्य विभाग को 20 लाख रुपये देने की बात कही गई है.
विधायक निधि की राशि अब जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएगी. ये राशि कवर्धा जिले में कोरोना से लड़ने और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में इस्तेमाल की जाएगी. ये राशि पहले चार निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत की गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये निर्माण कार्य अटके हुए थे. जिसे अब कोरोना से लड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.