कवर्धा: सीएएफ में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. बता दें मामले में आरोपी एक प्रधान आरक्षक है. आरोपी अनिल सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना इलाके का है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की थी. जिसके बाद आरोपी अनिल सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: SPECIAL: साफ सफाई से अंबिकापुर की कमाई, गीले कचरे से खाद बनाकर आय बढ़ाई
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने कवर्धा के आसपास गांव में रहने वाले 6 बेरोजगार युवकों को सीएएफ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख 50 हजार रुपए लिए थे. रुपए देने वाले युवकों को न नौकरी मिली और न पैसे वापस मिल रहे थे. ऐसे में परेशान युवकों ने सिटी कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी अनिल ठाकुर को अमलेश्वर थाना से गिरफ्तार किया गया है. पीड़ितों ने बताया कि आरोपी प्रधान आरक्षक होने का फायदा उठाकर युवाओं को अपने झांसे में लिया था. जब नौकरी नहीं मिली तो पैसा वापस मांगने पर कुछ दिनों से घुमा रहा था. जिससे उन्हें खुद को ठगे जाने की एहसास हुआ. उन्होंने थाना पहुंचकर आरोपी आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कवर्धा एसपी के केएल ध्रुव ने बताया कि बेरोजगार युवकों से अमलेश्वर में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सिंह ठाकुर ने नौकरी लगाने के नाम पर 6 लोगों से 11 लाख 50 हजार रूपये लिए थे. जिसपर पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी अनिल सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी से और पूछताछ चल रही है.