कवर्धा: जिले के पोंडी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बैहारसरी और सूखाताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव से लगे गन्ना के खेत में भीषण आग की लपटें निकलने लगी. आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई. 100 एकड़ गन्ने की खेत में आग फैल गई.
यह भी पढ़ें: Bears Attacked in Korba: कोरबा में 3 ग्रामीणों पर खूंखार भालू का हमला
ग्रामीणों ने पोंडी पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी. फायरब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोग खेत के पास तक नहीं पहुंच पा रहे थे. आग ने करीब 100 एकड़ खेत को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों की मदद से फायरब्रिगेड और पुलिस की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है खेत के ऊपर से गए विद्युत तार से निकली चिंगारी से खेत में अचानक आग लग गई. आग लगने से लगभग 40 किसानों का करोड़ों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.