कवर्धा: पंडरिया ब्लॉक में लॉकडाउन के पहले कई लोगों को विवाह कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी ने अनुमति को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया है.
कवर्धा: लॉकडाउन के बीच रात साढ़े 12 बजे चंडी और परमेश्वरी मंदिर से निकला खप्पर
शादी के लिए अनुमति के सभी आवेदन निरस्त
लॉकडाउन में शादी की अनुमति के लिए पहले से अनुविभागीय अधिकारी के ऑफिस में आवेदन दिए गए थे. विभाग की ओर से ई-पास भी जारी किया गया था. लेकिन कोरोना का ग्राफ बढ़ने के साथ कई गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बंद कर दिया गया. ब्लॉक में शादी के लिए ली गई अनुमति को अनुविभागीय अधिकारी ने निरस्त कर दिया है.