कवर्धा: कोरोना संक्रमण के कारण दोबारा छत्तीसगढ़ में हालत बिगड़ गए हैं. जिले के एक छोटे से गांव में लॉकडाउन के बीच एक अनोखी शादी रचाई गई. इस शादी में दूल्हा चार बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचा. कवर्धा में शादी ने मिसाल पेश की है. शादी बिना ताम-झाम के मंदिर में बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके (Marriage under Corona Protocol) से हुई है. गांव में हुई यह शादी चर्चा की विषय बना हुआ है.
शादी से फैला कोरोना, सत्तीगुड़ी गांव के 500 में से 135 लोग संक्रमित
चार बारातियों के साथ पहुंचा दुल्हा
कवर्धा जिला के लोहारा ब्लॉक के ग्राम टाटिकसा में हुई शादी में कोविड-19 नियमों का पालन किया गया. बारात में ना बैंड था ना बाजा. केवल दूल्हा और 4 बराती थे. ग्राम टाटिकसा में कांता साहू के घर बारात पहुंची. बाराती, दूल्हा-दुल्हन और माता-पिता की उपस्थिति में पंडित ने मंदिर में शादी कराई है.
उत्तराखंड : दूल्हे ने कार्ड पर छपवाया 'बिना निगेटिव रिपोर्ट शादी में आना मना है'
शादी ने पेश की जागरूकता की मिसाल
कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बार संक्रमण की रफ्तार पिछली बार से काफी तेज है. कोरोना के खतरे के बीच एक बार फिर खौफ का माहौल बन गया है. ऐसे में कोरोना काल में यह विवाह मिसाल बन गया है. पिछले साल भी ऐसी कई शादी देखने को मिली थी. इस साल दोबारा शादी का सीजन में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. एक बार फिर सादगी पूर्वक विवाह कराया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत विवाह कर दूल्हे ने जागरूकता का परिचय दिया.
शादी से फैला कोरोना, सत्तीगुड़ी गांव के 500 में से 135 लोग संक्रमित
समाज से ऊपर है लोगों का स्वास्थ्य
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शादी कर दूल्हा अपनी दुल्हन बिहा कर ले गया. शादी भले ही पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई, लेकिन शादी में बिल्कुल भी भीड़भाड़ नहीं हुई. इस वजह से कोरोना वायरस फैलने का खतरा भी टाला जा सका. खास बात यह भी है कि दोनों परिवारों ने भी कोरोना काल में जागरूकता दिखाई. समाज क्या कहेगा के डर को पीछे छोड़ इन लोगों ने सभी के स्वास्थ्य को सामाजिक तानों और शादी के आयोजनों से ऊपर माना.