कवर्धा: पिपरिया में रविवार को शराब भट्ठी के पास एक युवक ने बुजुर्ग का गला चाकू से काट दिया. इसकी वजह से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. दरअसल शराब भट्ठी के पास चखना दुकान का संचालन करने वाले बुजुर्ग लखनलाल और दुकान से लगे खेत के मालिक शंभू केवट के बीच कचरा फेंकने को लेकर विवाद हो गया. खेत के मालिक शंभू केवट ने चखना संचालक बुजुर्ग लखनलाल पर चाकू से वार कर दिया. जानलेवा हमले में लखनलाल लहूलुहान होकर गिर पड़ा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और पिपरिया पुलिस को वारदात की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला हॉस्पिटल रेफर किया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताते हुऐ इलाज के लिए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- बिलासपुर: जुआ खेलते वक्त विवाद, युवक की चाकू से गोदकर हत्या
पुलिस ने बताया कि घायल के बयान के आधार पर आरोपी शंभू केवट को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल घायल को रायपुर रेफर किया गया है.