कवर्धा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हारे प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जनपद पंचायत के 2 और सरपंच पद के 1 हारे हुए प्रत्याशी ने पुनर्गणना की मांग की है. प्रत्याशी कलेक्टर कार्यालय के सामने तंबू लगाकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं.
कवर्धा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के कवर्धा, सहसपुर और लोहारा ब्लॉक में चुनाव संपन्न करा लिया गया है. मतगणना के बाद परिणाम भी जारी कर दिया गया. कोई 1 मतों से हारा तो किसी को 12 मतों से हार मिली. अब हारे हुए कुछ प्रत्याशियों ने पुन: मतगणना की मांग की है.
अनशन पर बैठे प्रत्याशी
प्रशासन ने उनकी बातें नहीं सुनी और प्रत्याशियों की मांग को अनदेखा कर दिया. प्रत्याशी अब पुन: मतगणना की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं.
'अधिकारी ने नहीं सुनी बात'
प्रत्याशियों का कहना है कि 'मतगणना के तुरंत बाद ही वहां उपस्थित मतदान दल और रिटर्निंग ऑफिसर को उन्होंने आवेदन दिया, लेकिन हारे हुए प्रत्याशियों की अधिकारी ने नहीं सुनी और आश्वासन देकर चले गए'.