कवर्धा: पुलिस ने दो अंतराज्यीय मवेशी तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चार मवेशियों को जब्त किया गया है. आरोपी मध्यप्रदेश के बालाघाट के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए मवेशियों और वाहन कि कीमत 5 लाख 20 हजार रुपए है.
घटना जिले के लोहारा थाना की है, जहां मंगलवार की रात पुलिस की ओर से वाहनों की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान कवर्धा की ओर से आ रही पिकअप को रोका गया. वाहन की तलाशी लेने पर गाड़ी से चार मवेशी बरामद हुए. परिवहन कर रहे लोगों से पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे, जिसपर पुलिस जवानों ने मामले कि जानकारी अपने उच अधिकारी को दी और वाहन को थाना लाया गया और आरोपियों से कड़ाई से हुई पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया
पढ़ें- बेमेतरा: 40 मवेशियों के साथ 7 मवेशी तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किए गए मवेशी की कीमत 20 हजार और तस्करी में इस्तेमाल वाहन की कीमत 5 लाख रुपए आंकी है. लोहारा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 और मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया है.