कवर्धा: चिल्फी पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 18 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी किमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी युवक मध्यप्रदेश से शराब खरीदकर छत्तीसगढ़ के रायपुर ले जा रहा था.
अवैध गांजा और शराब तस्करी के खिलाफ कवर्धा पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस सक्रिय
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू होने वाले हैं. चुनाव में आम लोगों को प्रलोभन देने शराब का सहारा लिए जाने का आरोप है. अवैध शराब माफिया मध्यप्रदेश से कम कीमत में शराब मंगाकर छत्तीसगढ़ में खपा रहे हैं, जिसकी वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और चैकिंग बढ़ा दी गई है.