कवर्धा: पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है और ऐसे में दूसरे राज्यों के मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. इसी बीच जिले के 58 मजदूरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूरों ने बताया है कि वह सभी गुजरात के वडोदरा शहर में फंसे हुए हैं. लखनऊ के मजदूरों के बाद अब गुजरात के वडोदरा में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों ने सरकार से गुहार लगाई.
मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वो जिस जगह काम करते थे, वह काम बंद हो गया है और ठेकेदार ने उन्हें काम से निकाल दिया है. इस स्थिति में न ही उनके पास खाने के लिए राशन की व्यवस्था है और न ही रुपये. लिहाजा मजदूर बुजुर्गों और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भूखे मर रहे हैं.
उन्होंने इस परेशानी के लिए अपने क्षेत्र के विधायक और सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है. मजूदरों ने कहा कि यहां काम बंद हो गया है. इसके कारण अब वे अपने घर कवर्धा जाना चाहते हैं. काम बंद होने से राशन और अन्य सामान खत्म हो गए हैं और जीवनयापन में परेशानी हो रही है.