ETV Bharat / state

गुजरात में फंसे छत्तीसगढ़ के कवर्धा के मजदूर, CM भूपेश से लगाई मदद की गुहार - सरकार से मजदूरों ने लगाई गुहार

जिले के 58 मजदूरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूरों ने बताया है कि वह सभी गुजरात के वडोदरा शहर में फंसे हुए हैं. लखनऊ के मजदूरों के बाद अब गुजरात के वडोदरा में लॉकडाउन में फंसे इन मजदूरों ने सरकार से गुहार लगाई.

laboures stuck due to lockdown in gujarat
कवर्धा जिले के मजदूर गुजारात के वडोदरा में फंसे
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 7:13 PM IST

कवर्धा: पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है और ऐसे में दूसरे राज्यों के मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. इसी बीच जिले के 58 मजदूरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूरों ने बताया है कि वह सभी गुजरात के वडोदरा शहर में फंसे हुए हैं. लखनऊ के मजदूरों के बाद अब गुजरात के वडोदरा में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों ने सरकार से गुहार लगाई.

गुजरात में फंसे छत्तीसगढ़ के कवर्धा के मजदूर

मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वो जिस जगह काम करते थे, वह काम बंद हो गया है और ठेकेदार ने उन्हें काम से निकाल दिया है. इस स्थिति में न ही उनके पास खाने के लिए राशन की व्यवस्था है और न ही रुपये. लिहाजा मजदूर बुजुर्गों और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भूखे मर रहे हैं.

उन्होंने इस परेशानी के लिए अपने क्षेत्र के विधायक और सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है. मजूदरों ने कहा कि यहां काम बंद हो गया है. इसके कारण अब वे अपने घर कवर्धा जाना चाहते हैं. काम बंद होने से राशन और अन्य सामान खत्म हो गए हैं और जीवनयापन में परेशानी हो रही है.

कवर्धा: पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है और ऐसे में दूसरे राज्यों के मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. इसी बीच जिले के 58 मजदूरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूरों ने बताया है कि वह सभी गुजरात के वडोदरा शहर में फंसे हुए हैं. लखनऊ के मजदूरों के बाद अब गुजरात के वडोदरा में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों ने सरकार से गुहार लगाई.

गुजरात में फंसे छत्तीसगढ़ के कवर्धा के मजदूर

मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से वो जिस जगह काम करते थे, वह काम बंद हो गया है और ठेकेदार ने उन्हें काम से निकाल दिया है. इस स्थिति में न ही उनके पास खाने के लिए राशन की व्यवस्था है और न ही रुपये. लिहाजा मजदूर बुजुर्गों और छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भूखे मर रहे हैं.

उन्होंने इस परेशानी के लिए अपने क्षेत्र के विधायक और सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है. मजूदरों ने कहा कि यहां काम बंद हो गया है. इसके कारण अब वे अपने घर कवर्धा जाना चाहते हैं. काम बंद होने से राशन और अन्य सामान खत्म हो गए हैं और जीवनयापन में परेशानी हो रही है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.